करनाल:रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में उत्सव का माहौल है. वहीं, हरियाणा के कई शहरों व गांव में स्थित मंदिरों बजरंगबली मंदिर, शीतला माता मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, भोलेनाथ मंदिर समेत सभी मंदिरों में हजारों की संख्या में दिए जलाए जाएंगे. इसी कड़ी में जिला करनाल के गांव पिचोलिया में नवनिर्माण मंदिर में भी श्री रामलला की मूर्ति स्थापना का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा. पूरे गांव में खुशी का माहौल है. मंदिर की सजावट, भजन कीर्तन व भंडारे के आयोजन के लिए ग्रामीण जोर-शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं.
नवनिर्माण मंदिर की देखरेख करने वाले भक्त मेघराज ने बताया की अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का जिस दिन कोर्ट द्वारा फैसला आया, उसी रात हनुमान जी ने स्वप्न में दर्शन देकर आदेश दिया की इसी स्थान पर श्री राम जी का मंदिर बनाओ. जवाब में भक्त ने कहा कि पैसे नहीं है, मंदिर कैसे बनेगा. तब आदेश हुआ सब इंतजाम हो जाएगा. उसके बाद आज यह मंदिर भी बनकर तैयार हो चुका है.
उन्होंने बताया कि 21जनवरी को पूरे गांव में शोभा यात्रा निकाली जाएगी और 22 तारीख को मूर्ति स्थापित कर भजन कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने आमजन से प्रार्थना करते हुए कहा की जो लोग अयोध्या जाने में असमर्थ हैं. वह गांव के इस मंदिर में आकर आयोजित कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.