फतेहाबाद: जिले के गांव हड़ोली में 31 अक्टबूर को हुई एक चार वर्ष के बालक की विभत्स हत्या के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है. पुलिस ने गांव से ही एक 13 वर्ष के नाबालिग लड़के को निरुद्ध किया है. इस मामले में हत्या के साथ-साथ पोक्सो एक्ट भी जोड़ दिया गया है. आरोपी को पुलिस ने जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया गया है.
बता दें कि शुक्रवार रात को घर से लापता बालक का शव तूड़ी के कमरे में पड़ा मिला था. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. रतिया डीएसपी संजय बिश्नोई ने बताया कि 1 नवंबर को दीपावली की रात को रतिया सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव हड़ोली में एक बच्चे दिव्यांश की हत्या करके उसका शव पड़ोस में बने तूड़ी वाले कमरे में फेंका गया है. जिस पर पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था और सदर एसएचओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला और गांव में जांच पड़ताल शुरू की.
बाद में जोड़ी गई पोक्सो की धारा : इसी दौरान संदेह के आधार पर मृतक के पड़ोस के ही रहने वाले 13 वर्ष के बालक को उसके परिवार के सदस्यों के सामने जांच में शामिल किया. जिससे पता चला कि वो ही मृतक बालक को अपने साथ तूड़ी वाले कमरे में ले गया था, जहां से बाद में बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे से गलत काम होने का एंगल सामने आने के बाद मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ दी. आरोपी को बाल सुधार गृह अंबाला भेजा गया है.
आरोपी ने बच्चे को नीचे गिराया : सदर रतिया थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी युवक गली में घूम रहे 4 वर्ष के बच्चे को गलत काम के उद्देश्य से अपने साथ तूड़ी वाले कमरे में ले गया. जहां उसने बच्चे को नीचे गिराया तो उसकी गर्दन मुड़ गई और उसने उल्टी कर दी. जिसके बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया.
दिवाली की शाम लापता हुआ था बच्चा : बता दें कि दीवाली की शाम 4 बजे घर के बाहर खेल रहा चार वर्ष का बच्चा अचानक गायब हो गया था. परिजन उसे ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिला. रात करीब 8 बजे वह पड़ोस में बने तूड़ी के कमरे में मृत मिला था और उसकी पेंट खुली थी. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई थी. जब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो बच्चा घर की गली में कुछ खाता हुआ घूमता दिखाई दिया था.
इसे भी पढ़ें : वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, शव को कुचलते रहे वाहन, नहीं हो सकी पहचान