दरभंगा:गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को 5 लोगों को पद्म विभूषण, 17 लोगों को पद्म भूषण और 110 नामचीन हस्तियों कोपद्मश्री पुरस्कार सम्मानित करने का सूची जारी की गई. जिसमें ध्रुपद संगीत के लिए देश व विदेश में प्रसिद्ध दरभंगा घराने के पंडित राम कुमार मल्लिक का नाम भी पद्मश्री पुरस्कार के लिए सूची में शामिल है. इस ऐलान के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है और बधाई का सिलसिला लगातार जारी है.
विरासत में मिली ध्रुपद संगीत की कला: इस खास संगीत कला को लेकर 71 वर्षीय पंडित राम कुमार मल्लिक ने कहा कि यह कला का सम्मान है. इससे पहले उनके चचेरे दादा पंडित रामचतुर मल्लिक भी इस सम्मान से नवाजे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि 13वीं पीढ़ी से उनके वंशज इस संगीत का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. उन्हें यह विरासत अपने पिता और गुरु विश्व प्रसिद्ध ध्रुपद लेजेंड पंडित विदुर मल्लिक से मिली. उन्हें अपने दादा सुखदेव पंडित से भी सीखने का अवसर मिला था.
नवाब सिराजुद्दौला के दरबारी गायक से सीखी ये कला: बता दें कि दरभंगा का अमता घराना शास्त्रीय संगीत के लिए विश्वख्याति प्राप्त कर चुका है. ध्रुपद गायन की विशिष्ट शैली यहां की खासियत है. इस घराने की 12वीं व 13वीं पीढ़ी के कलाकार देश-दुनिया में परचम लहरा रहे हैं. रामकुमार मल्लिक अपने पिता विदुर मल्लिक के नाम से ध्रुपद संगीत गुरुकुल की स्थापना कर निशुल्क प्रशिक्षण देकर इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. इसके संस्थापक पंडित राधाकृष्ण और पंडित कर्ताराम मल्लिक ने भूपत खां से ध्रुपद गायन सीखा था. भूपत खां लखनऊ के नवाब सिराजुद्दौला के दरबारी गायक थे.