हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी के बागी विधायक रामकरण काला कांग्रेस में शामिल, बोले- कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार - Ramkaran Kala joins Congress - RAMKARAN KALA JOINS CONGRESS

Ramkaran Kala joins Congress: जेजेपी के बागी विधायक रामकरण काला ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. इस मौके पर रामकरण काला ने कहा कि कांग्रेस राज्य में "लोगों की आवाज" के रूप में उभरी है और लोग भाजपा को सत्ता से बाहर करने और कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं.

Ramkaran Kala joins Congress
Ramkaran Kala joins Congress (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2024, 9:23 AM IST

चंडीगढ़: बुधवार को जेजेपी के बागी विधायक रामकरण काला ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. पार्टी की ओर से कहा गया कि शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक काला अपने समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. उनका स्वागत करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नेता ने सही समय पर सही फैसला लिया है.

भूपेंद्र हुड्डा ने किया सरकार का दावा: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में सत्ता में वापसी करने जा रही है. हुड्डा ने कहा "ये फैसला आगामी चुनावों में कारगर साबित होगा और कांग्रेस सरकार बनाने में मददगार साबित होगा. अन्य दलों के कई नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने और लोगों द्वारा हमारे कार्यक्रमों का समर्थन करने से ये स्पष्ट है कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर है. कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी.

कांग्रेस में शामिल रामकरण काला: इस मौके पर रामकरण काला ने कहा कि कांग्रेस राज्य में "लोगों की आवाज" के रूप में उभरी है और लोग भाजपा को सत्ता से बाहर करने और कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले दिन में, पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को एक और झटका देते हुए, बागी विधायक जोगीराम सिहाग, रामनिवास सुरजाखेड़ा, राम कुमार गौतम और अनूप धानक ने हरियाणा से राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए भाजपा नेता किरण चौधरी की उम्मीदवारी को अपना समर्थन दिया.

इन नेताओं ने भी थामा कांग्रेस का हाथ: प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान, भाजपा और जेजेपी के कई नेता इस पुरानी पार्टी में शामिल हुए हैं. उदय भान ने कहा "पार्टी का परिवार लगातार बढ़ रहा है और भाजपा और जेजेपी ने राजनीतिक जमीन खो दी है. अब जनता 1 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रही है ताकि कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बन सके." पार्टी के बयान के अनुसार, काला के साथ विजय यादव (आम आदमी पार्टी, गुरुग्राम के उपाध्यक्ष) और नछत्तर सिंह नैन (जेजेपी के जिला उपाध्यक्ष) जैसे कई अन्य नेता भी कांग्रेस में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- किरण चौधरी का राज्यसभा जाना कंफर्म !, EXCLUSIVE इंटरव्यू में बोली - वेंटिलेटर पर कांग्रेस, हुड्डा किसी को नहीं करते बर्दाश्त - Kiran choudhry in Rajyasabha

ये भी पढ़ें- क्या हो गया सियासी सीज़फायर ?, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बगल में दिखे शैलजा और सुरजेवाला, चुनाव को लेकर दिल्ली में हुआ कांग्रेस का मंथन - Haryana Congress Election Committee

ABOUT THE AUTHOR

...view details