झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस में खलबलीः हटाये गए एसपी, रामगढ़ टाउन थाना प्रभारी को डीजीपी ने किया सस्पेंड - Ramgarh SP transferred - RAMGARH SP TRANSFERRED

SP Vimal Kumar transferred. रामगढ़ पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. आधी रात को ही जिले के एसपी का तबादला कर दिया गया. जबकि किसी नए एसपी की नियुक्ति नहीं की गई. वहीं रामगढ़ टाउन थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया.

Ramgarh SP Vimal Kumar transferred and Town Police Station incharge suspended
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 7:43 AM IST

रांचीः राज्य सरकार ने आधी रात रामगढ़ एसपी को हटा दिया है. रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार का तबादला करते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है. राज्य सरकार के द्वारा फिलहाल रामगढ़ एसपी के रूप में किसी को पोस्टिंग नहीं की गई है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड के डीजीपी ने रामगढ़ के टाउन थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है.

झारखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना (ईटीवी भारत)

एसपी का तबादला

राज्य सरकार ने रामगढ़ एसपी का तबादला कर दिया है. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. रामगढ़ एसपी को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है. आधी रात आखिरकार रामगढ़ एसपी को क्यों हटाया गया इसकी जानकारी अभी तक बाहर निकल कर नहीं आ पाई है. रामगढ़ एसपी रहे डॉक्टर विमल कुमार इससे पूर्व सरायकेला के एसपी थे, वहां से भी उन्हें 3 महीने के भीतर ही हटा दिया गया था.

किसी की पोस्टिंग नहीं

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि राज्य सरकार के द्वारा आईपीएस डॉक्टर विमल कुमार रामगढ़ एसपी को पद से हटाने के बाद रामगढ़ में किसी की पोस्टिंग नहीं की गई है. फिलहाल रामगढ़ जिला बिना एसपी के है.

डीजीपी द्वारा जारी आदेश (ईटीवी भारत)

डीजीपी ने किया टाउन थाना प्रभारी को सस्पेंड

वहीं दूसरी तरफ झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने रामगढ़ के टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दरअसल पूरा मामला एएसआई राहुल कुमार के मौत से जुड़ा हुआ है. दरअसल एएसआई राहुल कुमार के अस्वाभाविक मौत हुई थी, आरोपी है कि टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू के द्वारा लगातार किसी प्रकार का उस पर दबाव बनाया जा रहा था, इसी वजह से उनकी अस्वाभाविक मौत हुई है. डीजीपी ने अजय कुमार साहू को निलंबित करते हुए आदेश दिया है कि संबंध में वह अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर समर्पित करें. कयास लगाया जा रहा है कि रातों-रात इसी वजह से रामगढ़ एसपी का तबादला भी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः

फरार मुजरिमों के लिए पुलिस की नई योजना, एक बार पकड़े गए तो हो जाएगी मुश्किल! जानें, क्या है प्लान - Jharkhand Police

मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिसकर्मी और पुलिस दोनों ने डाला डेरा, मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रखेंगे आंदोलन - Demonstration of assistant police

रांची हत्याकांड: तीन घंटे के भीतर अभिषेक सिंह के हत्यारे गिरफ्तार, मोबाइल लूटने के दौरान वारदात को दिया गया था अंजाम - Murder in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details