रामगढ़: पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. रामगढ़, बोकारो और हजारीबाग के 31 कांडों के अपराधी को रामगढ़ पुलिस ने पिस्टल, जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रामगढ़ एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची रोड, इफको कॉलोनी गेट के आस-पास एक व्यक्ति देसी कट्टा रखे हुए घूम रहा है तथा छिनतई, चोरी, मोटर साइकिल चोरी आदि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में है.
इस सूचना के बाद, एसआईटी ने छापेमारी अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस बल को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस बल द्वारा उसे पकड़ लिया गया. उसका नाम महेंद्र ठाकुर है. पुलिस ने गिरफ्तार करने के जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक लोहे का देसी कट्टा, जिसमें एक जिंदा कारतूस लोड था बरामद किया.
बरामद देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के संबंध में जब महेंद्र ठाकुर से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि अवैध देसी कट्टा एवं कारतूस को बंगाल से खरीदा था. जिसकी मदद से बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद आदि क्षेत्रों में अपने सहयोगियों के साथ छिनतई, चोरी, मोटर साइकिल चोरी आदि आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पकड़ाया गया अभियुक्त महेंद्र काफी कुख्यात है. बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद आदि क्षेत्रों में अपने सहयोगियों के साथ छिनतई, चोरी, मोटर साइकिल चोरी आदि आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पिछले 08 दिनों से रामगढ़ क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा था.