रामगढ़ः 30 टन अवैध कोयला लदे ट्रक को रामगढ़ पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने कोयला तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में रामगढ़ के हेसला निवासी सफदर हुसैन, रामगढ़ के बिंझार गांव निवासी भोला रजक और पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला के हीरापुर थाना क्षेत्र के चित्रा गांव निवासी विजय पासवान शामिल हैं.
रामगढ़ एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक लग्जरी वाहन से एस्कॉर्ट कर फर्जी पेपर के सहारे ट्रक को झारखंड से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध कोयला लदे ट्रक (नंबर WB83-4417)को जब्त कर लिया और कोयला तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लग्जरी कार (नंबर- JH01FF-0786) और कई मोबाइल फोन जब्त किया है.
झारखंड से यूपी के मंडी ले जाया जा रहा था कोयला
एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची रोड के अशोक धर्म कांटा के पास अवैध तरीके से कोयला की तस्करी की जा रही है. लग्जरी कार से एस्कॉर्ट कर अवैध कोयला लदा ट्रक को उत्तर प्रदेश के मंडी ले जाया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम गठित की गई और जांच अभियान शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस की टीम ने ट्रक को रोका और कागजात दिखाने की बात कही. इस पर चालक ने आगे चल रहे लग्जरी गाड़ी में कोयला से संबंधित पेपर होने की बात बताई. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने ट्रक चालक को ही कार में जा रहे लोगों से बात करने के लिए कहा और चालाकी से अवैध कोयला तस्करों को मौके पर बुलाया गया.
पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके बाद ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार मौके पर पहुंची. पुलिस पदाधिकारियों ने कार पर सवार लोगों से पूछताछ की और पेपर की डिमांड की. इस पर कार पर सवार लोगों ने पुलिस को पेपर का फोटो कॉपी दिया.इस पर पुलिस का शक गहरा गया. इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.
जांच में फर्जी पाए गए कागजात