राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी भोपाल ट्रैक का हुआ विस्तार, अकलेरा से कोटा के लिए सीधे मिलेगी रेल सेवा - Ramganj Mandi Bhopal track

पीएम मोदी ने मंगलवार को रामगंजमंडी-भोपाल रेलवे ट्रैक को वर्चुअली जुड़कर जनता को समर्पित किया गया. इसके साथ ही कोटा शहर के लिए अकलेरा रेलवे स्टेशन से सिटी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई.

Ramganj Mandi Bhopal track
रामगंजमंडी भोपाल ट्रैक का हुआ विस्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 4:20 PM IST

झालावाड़.रामगंजमंडी-भोपाल रेलवे ट्रैक का मंगलवार को झालावाड़ के घाटोली तक विस्तार हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से जुड़कर ट्रैक जनता को समर्पित किया. इस मौके पर क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह व विधायक गोविंदरानी पुरिया के साथ अंता विधायक कंवर लाल मीणा, आरपीएससी पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन भी मौजूद रहे. बाद में सांसद दुष्यंत सिंह घाटोली से अकलेरा पहुंचे और अकलेरा से कोटा के लिए शुरू हुई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

गौरतलब है कि इससे पूर्व कोटा से सिटी पैसेंजर ट्रेन के रूप में जूनाखेड़ा तक ट्रेन सेवाएं मिल रही थीं. वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किए गए ट्रैक के उद्घाटन के बाद अब क्षेत्र के लोगों को अकलेरा से सीधे कोटा के लिए रेलवे सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. आज से कोटा अकलेरा के बीच सिटी पैसेंजर ट्रेन शुरू होने से क्षेत्र के लोगों का 35 वर्षों का इंतजार अब खत्म हो गया है. अब अकलेरा तक दो ट्रेन चलने से आमजन के साथ व्यापारियों और स्टूडेंट्स को भी इसका फायदा मिल सकेगा. एक ट्रेन अकलेरा सुबह 9.55 बजे पहुंचेगी, जबकि दूसरी ट्रेन शाम 5.30 बजे पहुंचेगी. पिछले साल जून में ही अकलेरा और अकलेरा से घाटोली तक रेलवे ट्रैक का फाइनल निरीक्षण हो चुका था. इसके बाद से ही क्षेत्रवासियों को ट्रेन चलने का इंतजार था.

पढ़ें:पीएम मोदी आज जैसलमेर को रेलवे के क्षेत्र में देंगे बड़ी सौगात

पैसेंजर ट्रेन में पहला टिकट लेकर चढ़े सांसद दुष्यंत सिंह:अकलेरा रेलवे स्टेशन से कोटा के लिए सिटी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह ने टिकट लेकर अकलेरा से झालरापाटन के बीच रेलवे यात्रा का लुफ़्त उठाया. इस दौरान सांसद को अपने बीच पाकर रेल यात्री भी काफी खुश नजर आए. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह ने ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से भी बातचीत की.

पढ़ें:पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, 85,000 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं की दी सौगात

अकलेरा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर भावुक हुए क्षेत्रवासी: कोटा सिटी पैसेंजर कोटा से चलकर जैसे ही अकलेरा स्टेशन पर पहुंची, तो वहां मौजूद क्षेत्र वासी ट्रेन को देखकर भावुक हो उठे. इस दौरान क्षेत्र वासियों का कहना था कि आजादी के 75 वर्षों के बाद उनके क्षेत्र में रेल के इंजन की सीट सुनाई दी है. 35 वर्षों पहले क्षेत्र से सांसद रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लोगों ने रेल का इंजन का डब्बा गिफ्ट किया था. आज वसुंधरा राजे तथा दुष्यंत सिंह के द्वारा उनका सपना साकार किया गया है.

पढ़ें:भगत की कोठी स्टेशन पर खुलेगा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

सांसद ने नरेंद्र मोदी व अश्वनी वैष्णव का जताया आभार: सिटी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद जो सपना क्षेत्र वासियों ने देखा था, आज वह साकार हुआ है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेलवे मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि रामगंज मंडी भोपाल ट्रैक का विस्तार होने से क्षेत्र में चिकित्सा, स्टूडेंट्स, किसानों को फायदा मिलेगा. यहां के किसानों का संतरा देश के अन्य राज्यों तक पहुंचेगा. वहीं किसानों के धनिये की महक अन्य राज्यों तक पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details