झालावाड़.रामगंजमंडी-भोपाल रेलवे ट्रैक का मंगलवार को झालावाड़ के घाटोली तक विस्तार हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से जुड़कर ट्रैक जनता को समर्पित किया. इस मौके पर क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह व विधायक गोविंदरानी पुरिया के साथ अंता विधायक कंवर लाल मीणा, आरपीएससी पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन भी मौजूद रहे. बाद में सांसद दुष्यंत सिंह घाटोली से अकलेरा पहुंचे और अकलेरा से कोटा के लिए शुरू हुई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गौरतलब है कि इससे पूर्व कोटा से सिटी पैसेंजर ट्रेन के रूप में जूनाखेड़ा तक ट्रेन सेवाएं मिल रही थीं. वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किए गए ट्रैक के उद्घाटन के बाद अब क्षेत्र के लोगों को अकलेरा से सीधे कोटा के लिए रेलवे सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. आज से कोटा अकलेरा के बीच सिटी पैसेंजर ट्रेन शुरू होने से क्षेत्र के लोगों का 35 वर्षों का इंतजार अब खत्म हो गया है. अब अकलेरा तक दो ट्रेन चलने से आमजन के साथ व्यापारियों और स्टूडेंट्स को भी इसका फायदा मिल सकेगा. एक ट्रेन अकलेरा सुबह 9.55 बजे पहुंचेगी, जबकि दूसरी ट्रेन शाम 5.30 बजे पहुंचेगी. पिछले साल जून में ही अकलेरा और अकलेरा से घाटोली तक रेलवे ट्रैक का फाइनल निरीक्षण हो चुका था. इसके बाद से ही क्षेत्रवासियों को ट्रेन चलने का इंतजार था.
पढ़ें:पीएम मोदी आज जैसलमेर को रेलवे के क्षेत्र में देंगे बड़ी सौगात
पैसेंजर ट्रेन में पहला टिकट लेकर चढ़े सांसद दुष्यंत सिंह:अकलेरा रेलवे स्टेशन से कोटा के लिए सिटी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह ने टिकट लेकर अकलेरा से झालरापाटन के बीच रेलवे यात्रा का लुफ़्त उठाया. इस दौरान सांसद को अपने बीच पाकर रेल यात्री भी काफी खुश नजर आए. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह ने ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से भी बातचीत की.