अवनी लेखरा के पिता प्रवीण लेखरा से ईटीवी भारत की खास बातचीत (ETV BHARAT JAIPUR) जयपुर :पेरिस पैरालंपिक खेलों में जयपुर की अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भी अवनी ने यह कारनामा किया था, लेकिन इस बार अवनी का ये मेडल काफी खास है, क्योंकि रामचरितमानस की एक चौपाई ने उनका मैदान में हौसला बढ़ाया और निशान सीधे गोल्ड मेडल पर लगा. गोल्ड मेडल जीतने के बाद अवनी के घर पर खुशी का माहौल है. परिजनों ने ढोल नगाड़ों के साथ इस जीत को सेलिब्रेट किया.
वहीं, इस दौरान अवनी के पिता प्रवीण लेखरा ने बताया कि जब अवनी पैरालंपिक खेलों के लिए रवाना हो रही थी, तभी उन्होंने उसे रामचरितमानस की एक चौपाई याद करवाई थी. अवनी के पिता ने बताया कि इस चौपाई से अवनी में एक नया जोश आया और उसने देश के लिए मेडल जीता. वहीं, इस सफलता पर पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने अवनी और मोना को बधाई दी.
कवन सो काज कठिन जग माहीं।
जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥
राम काज लगि तव अवतारा।
सुनतहिं भयउ पर्बताकारा॥
इसे भी पढ़ें -शूटिंग में भारत का डबल धमाल, अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज - Paris Paralympics 2024
अवनी वंडर चाइल्ड :वहीं, अवनी के कोच चंद्रशेखर और शुभीर देवनाथ भी परिजनों के साथ इस खुशी में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अवनी जैसा टैलेंट महज कुछ बच्चों में ही देखने को मिलता है और अवनी अपने आप में एक वंडर चाइल्ड है. कोच चंद्रशेखर ने बताया कि अवनी काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है और उन्हें पूरा यकीन था कि इस बार भी देश के लिए वो गोल्ड जीतेगी. इसके अलावा शुभीर देवनाथ ने बताया कि मैच शुरू होने से एक दिन पहले तकरीबन दो घंटे तक उनकी अवनी से बातचीत हुई थी.
मोना ने जीता ब्रॉन्ज :वहीं, जयपुर की रहने वाली मोना अग्रवाल पहली बार पैरालंपिक में हिस्सा ले रही हैं. मोना जयपुर के झोटवाड़ा की रहने वाली हैं और अवनी के साथ मोना ने भी देश के लिए मेडल जीता है. मोना ने शूटिंग मे ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है और इस दौरान उनके घर पर खुशी का माहौल देखने को मिला.
अवनी को पीएम ने दी बधाई :अवनी को गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. पीएम ने एक्स पर लिखा- 'पेरिस पैरालंपिक में भारत का खाता खुला.. अवनी लेखरा को बधाई, उन्होंने R2 वीमेंस 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. साथ ही उन्होंने पैरालंपिक इतिहास में 3 मेडल जीतकर इतिहास रचा है. उनका समपर्ण भारत को गौरव की अनुभूति कराता रहेगा.'
मोना अग्रवाल को भी पीएम ने दी बधाई : वहीं, भारतीय पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. पीएम मोदी ने मोना अग्रवाल को बधाई देते हुए लिखा कि R2 वीमेंस 10 मीटर एयर राइफल SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मोना अग्रवाल को बधाई... उनकी कामयाबी समर्पण और मेहनत तो दिखाता है. भारत को मोना पर गर्व है.
सीएम ने दी अवनी और मोना को बधाई :सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- "राजस्थान की दो बेटियों ने रचा नया इतिहास! पेरिस पैरालंपिक 2024 की शूटिंग प्रतियोगिता में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में राजस्थान की बिटिया अवनि लेखरा को स्वर्ण पदक व मोना अग्रवाल को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप दोनों के अविरल परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प से अर्जित यह स्वर्णिम उपलब्धि से राजस्थान सहित समस्त राष्ट्र गौरवान्वित हैं. उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं."
मदन राठौड़ ने दी अवनी-मोना को बधाई :प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- 'भारत की बेटियों ने फिर रचा कीर्तिमान #Paralympics2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत की बेटी @AvaniLekhara ने स्वर्ण पदक व बेटी मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीतकर विश्व पटल पर तिरंगे का मान बढ़ाया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दी बधाई :पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा- "पेरिस पैरालिंपिक में राजस्थान की बेटी अवनी लखेरा ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. अवनी की प्रतिभा एवं मेहनत अद्वित्तीय ह एवं उनका सफर सभी के लिए प्रेरणादायक है. मैं बेटी अवनी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं."
इसके अलावा मोना अग्रवाल के लिए पूर्व सीएम गहलोत ने लिखा- "पेरिस पैरालिंपिक में राजस्थान की बेटी मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. एक ही दिन में राजस्थान की दो बेटियों ने दुनियाभर में नाम रोशन किया है. मैं बेटी मोना को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं."