बलरामपुर रामानुजगंज:जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोधा के महाराजीन दामर पारा से मुख्य मार्ग के बीच दो नालों पर पुल पुलिया नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर बारिश के मौसम में लोगों को आने-जाने में दिक्कतें होती है. यहां करीब सौ घर हैं. यहां लगभग पांच सौ की आबादी को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में कोई अचानक बिमार पड़ जाए या फिर किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी हो जाए तो एंबुलेंस भी घर तक नहीं पहुंच सकती है. मरीज को किसी तरह खाट में लेटाकर ही मुख्य मार्ग तक पहुंचाया जाता है. यहां के स्कूली बच्चों को स्कूल जाने और वापस आने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पुल न होने से ग्रामीण परेशान:रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोधा के महाराजीन दामर पारा से मुख्य सड़क के बीच दो नालों पर पुल पुलिया नहीं है. इस कारण गांव के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस बारे में स्थानीय भगवान आयाम का कहना है, "महाराजीन दामर से मुख्य मार्ग के बीच दो नाला पड़ता है. यहां आने-जाने में बच्चों को ज्यादा दिक्कत होती है. बरसात में जब बाढ़ आ जाता है, तो बच्चों को स्कूल जाने और वापस आने में दिक्कत होता है. किसानों को भी दिक्कत होता है, क्योंकि शहर से खाद बीज लाने का यही रास्ता है, जिसके बीच में दो नाला पड़ जाता है. इस वजह से किसानों को भारी दिक्कत होता है. बहुत से ऐसे काम होते हैं, जिसके लिए हमें शहर में जाना पड़ता है. हम लोग बाहर पढ़ाई करते हैं. कॉलेज जाने में दिक्कत होता है. इसी रास्ते से नाला पार करते हुए जाना पड़ता है, जब बरसात होती है, तो सबसे ज्यादा दिक्कत होता है."
बारिश होता है, तो आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है. स्कूल जाने में हमें दिक्कत होती है. बाढ़ आ जाता है तो बाढ़ जब कम होता है, तब हम घर जाते हैं. कभी-कभार रात हो जाता है, तो उस पार ही रात को रह जाते हैं. -शिव नारायण नेटी, स्कूली छात्र