जयपुर. लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनेताओं के बयान बाजी में भी तल्खी देखने को मिल रही है. कुछ जगहों पर तो नेताओं की ओर से अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है. इसी तरह का एक मामला अजमेर लोकसभा सीट पर सामने आया है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की है. किसान आंदोलन से जुड़े मामले पर बयान देते हुए चौधरी ने पीएम मोदी अभद्र टिप्पणी की तो भाजपा इस बयान पर भड़क गई. बीजेपी ने रामचंद्र के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की. भाजपा ने मांग की है कि इस तरह के बयानों पर अंकुश लगे और चौधरी पर कार्रवाई हो. इसको लेकर निर्वाचन आयोग को शिकायत भी देने की भाजपा ने तैयारी कर ली है.
हताशा और निराशा की बौखलाहट : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक कुलदीप धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा बोलने और टिप्पणी करने से बाज आना चाहिए. पूर्व में भी संवैधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति के खिलाफ टीएमसी के सांसद ने अपमानजनक टिप्पणी की, जिसका कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने वीडियो भी बनाया था. कांग्रेस नेता भाजपा नेताओं के खिलाफ टिप्पणी करने से बाज आएं. अपने नेताओं के नाम पर चुनाव लड़ने के बजाय भाजपा नेताओं पर अभद्र टिप्पणियों करके कांग्रेस नेता सुर्खियों में रहना चाहते है. धनकड़ ने कहा कि अजमेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की पीएम मोदी पर टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे. कांग्रेस के नेताओं में इस कदर हताशा और निराशा है कि आए दिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. विधानसभा चुनावों में मिली हार से बौखलाए कांग्रेस के नेता लोकसभा चुनाव में मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. प्रदेश की जनता भाजपा की डबल इंजन की सरकार से खुश है और इस बार प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर हैट्रिक लगेगी.