दुर्ग: जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य 15 फरवरी से दुर्ग के जयंती स्टेडियम में राम कथा सुनाने के लिए आ रहे हैं. रामकथा का आयोजन पूरे 9 दिनों तक चलेगा. आयोजन को लेकर सारी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. कार्यक्रम को लेकर दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल ने कहा कि पावन मौका दुर्ग के लिए सौभाग्य की बात है. खुद परम पूज्य गुरुजी दुर्ग पधार रहे हैं और उनके श्रीमुख से हमको राम कथा सुनने का सौभाग्य मिलने जा रहा है. आयोजन में लाखों भक्त शामिल होंगे लिहाजा सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए जाएंगे.
दुर्ग में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की रामकथा, जानिए डेट और टाइमिंग - Rambhadracharya
rambhadracharya ram katha दुर्ग के भक्तों को जल्द ही राम कथा की भक्ति का आनंद मिलने वाला है. 15 फरवरी से परम पूज्य जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य कथा सुनाने के लिए छत्तीसगढ़ पधारने वाले हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 27, 2024, 8:12 PM IST
जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य सुनाएंगे राम कथा: राम कथा का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी कुल 9 दिन चलेगा. इन 9 दिनों में जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य संपूर्ण रामायण कथा का आनंद भक्तों को करवाएंगे. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. लाखों भक्तों के जुटने से सुरक्षा के भी खासे इंतजाम किए जाएंगे. खाने पीने से लेकर साफ सफाई की भी पक्की व्यवस्था स्टेडियम में की जाएगी.
राम कथा के आयोजन की खबर से उत्साह:दुर्ग शहर के लोगों को जैसे ही ये पता चला कि जगत गुरु रामभद्राचार्य राम कथा सुनाने आ रहे हैं, लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सांसद ने कहा कि रामकथा के दौरान 108 कुंडीय महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है. जो लोग यज्ञ में शामिल होना चाहते हैं उनको लिए कुछ शुल्क की भी व्यवस्था की गई है. यज्ञ के लिए जो शुक्ल देना होगा वो उन्ही के यज्ञ के सामान पर खर्च होगा. आयोजन समिति की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.