बेमेतरा:छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार आने की बात कही है. बेमेतरा सर्किट हाउस में विधायक दीपक साहू और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया.इसी दौरान रमन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीट बीजेपी जीतेगी.कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी की कामयाबी से घबराई हुई है.
कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई :कांग्रेस पार्टी के निर्वाचन आयोग में की गई शिकायत पर भी रमन सिंह ने पलटवार किया है.रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभाव और देशव्यापी अभियान से कांग्रेस पूरी तरह से घबराई और बौखलाई है.इसलिए ही इस तरह की बयानबाजी और शिकायत कर रही है.