छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के देशव्यापी अभियान से घबराई कांग्रेस, कोई ताकत तीसरी बार पीएम बनने से नहीं रोक सकती : रमन सिंह - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने देश में एक बार फिर मोदी सरकार के आने का दावा किया है.रमन सिंह की माने तो पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. कांग्रेस के सभी लोग नरेंद्र मोदी की कामयाबी से बौखला गए हैं.Raman Singh made prediction about PM Modi

Raman Singh made prediction about PM Modi
पीएम मोदी के देशव्यापी अभियान से घबराई कांग्रेस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 24, 2024, 7:56 PM IST

कोई ताकत तीसरी बार पीएम बनने से नहीं रोक सकती : रमन सिंह

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार आने की बात कही है. बेमेतरा सर्किट हाउस में विधायक दीपक साहू और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया.इसी दौरान रमन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीट बीजेपी जीतेगी.कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी की कामयाबी से घबराई हुई है.


कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई :कांग्रेस पार्टी के निर्वाचन आयोग में की गई शिकायत पर भी रमन सिंह ने पलटवार किया है.रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभाव और देशव्यापी अभियान से कांग्रेस पूरी तरह से घबराई और बौखलाई है.इसलिए ही इस तरह की बयानबाजी और शिकायत कर रही है.

''छत्तीसगढ़ में सभी 11 के 11 सीट में कमल खिल रहा है जो लोगों को समझ में आ गया है.इस बार का देश महत्वपूर्ण चुनाव है अब तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकता.'' रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष छग


इस दौरान डॉ रमन सिंह ने कहा कि अभी मैं मतदान के लिए ही जा रहा हूं. 26 अप्रैल को मतदान है.दुर्ग लोकसभा हो या राजनांदगांव लोकसभा बहुत अच्छा वातावरण का निर्माण हुआ है. हम दुर्ग लोकसभा, राजनांदगांव लोकसभा और प्रदेश से सभी जगहों में अच्छे बहुमत से जीतेंगे.

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला कहा- "विरासत पर टैक्स लगाएगी, आपकी संपत्ति पर भी नजर" - PM Modi
पीएम मोदी ने रेणुका सिंह को बुलाया दिल्ली, जानिए सात मिनट तक दोनों में क्या बातचीत हुई - PM Called Renuka Singh To Delhi
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले साहू समाज पर छिड़ी सियासत, ईश्वर साहू और ओमकार साहू में जुबानी जंग - Loksabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details