केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर.जिले में बुधवार को राम नवमी का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव राम नवमी के अवसर पर बाड़मेर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शहर के हाई स्कूल से रवाना होकर शोभायात्रा सदर बाजार स्थित वीर बालाजी हनुमान मंदिर पहुंची. शोभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान भक्तों ने श्रीराम के जयकारे लगे.
40 झांकियां निकाली गईं : शोभायात्रा के दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी केसरिया साफा पहन शोभायात्रा में पैदल चलते नजर आए. इसके साथ ही कैलाश चौधरी ने युवाओं के साथ जमकर डांस भी किया. वहीं, दुर्गा वाहिनी की बालिकाओं ने लठ और तलवारें से करतब दिखाए. सजे-धजे रथों में सबसे आगे संतों के सानिध्य में शोभायात्रा निकाली गई. महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण करें चल रहीं थीं. युवक, युवतियां और बच्चों ने भी केसरिया रंग के साफे पहने हुए थे. शोभायात्रा में करीब 40 झांकियां सजाई गईं, जिसको देखने के लिए भारी भीड़ नजर आई.
पढ़ें. मेहंदीपुर बालाजी में राम जन्मोत्सव की धूम, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
तीसरी बार मनाया गया दीपावली पर्व : राम नवमी की देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आज देश में एक ही साल में तीसरी बार दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है. पहले दीपावली के मौके पर और दूसरी बाद अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तब और अब आज राम नवमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. आराध्य भगवान श्रीराम को लेकर सब में उत्साह है. ईश्वर से कामना है कि देश में खुशहाली और समृद्धि हो और देश विकसित बने.
लोग पीएम के विकास को देख रहे हैं : कैलाश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर सीट से भाजपा की ओर से दूसरी बार उम्मीदवार बनाए गए हैं. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कैलाश चौधरी ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास को देख रहे हैं. पीएम मोदी ने देश में विकास करवाया है और बाड़मेर जैसलमेर में विकास हुआ है. उन्होंने दावा किया कि पिछली बार से अधिक मार्जिन के साथ जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी. राजस्थान में 25 की 25 सीटों पर भाजपा जीतेगी. यहां पर एक तरफा भाजपा का माहौल है. भाजपा के 400 सीटों की माला बनाई जाएगी, उसमें यहां का मोती (सीट) भी शामिल होगा.