अंबाला: हरियाणा के अंबाला में भी 22 जनवरी को होने वाले उत्सव की तैयारियां पूरे जोरों पर है. पूरा शहर श्री राम जी के झंडों से राममय हो गया है. अंबाला के लोग 22 जनवरी को दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं. लोग इसके लिए श्री राम जी के झंडे खरीद रहे हैं और जलाने के लिए दिए और खाने के लिए मिठाइयां भी खरीदी जा रही है. लोगों कहना है कि दिवाली के तारीख तो आगे पीछे हो सकती है. परंतु ये उत्सव हर साल अब 22 जनवरी को ही मनाया जायेगा.
22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में अंबाला के बब्याल से स्वयं सेवक, विश्व हिंदू परिषद और श्री सनातन धर्म सभा द्वारा भव्य श्रीराम यात्रा निकाली गई. जो बब्याल बस स्टैंड से शुरू हुई और पूरे शहर का भ्रमण कर अंबाला कैंट सनातन धर्म मंदिर तक पहुंची. गृह मंत्री अनिल विज ने श्री राम यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कल अंबाला कैंट सनातन धर्म मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक कई कार्यक्रम किए जायेंगे. शाम को दीपो उत्सव होगा और उसके बाद आतिशबाजी की जाएगी.
वहीं, रविवार को छोटी काशी भिवानी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान हाथों में ध्वज लेकर श्री राम भक्त बाबा जहर गिरी आश्रम से रवाना हुए और शहर के प्रत्येक चौक चौराहा से श्रीराम के ध्वज हाथों में लेकर एवं श्रीराम की जयघोष करते हुए हर बाजार में पहुंचे. इस मौके पर शोभायात्रा को जहर गिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय श्री महंत डा. अशोक गिरी महाराज ने श्री राम ध्वज राम भक्तों के हाथों में थमा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि हर घर में राम की प्रेरणा होनी चाहिए तथा अभिभावक अपने बच्चों में बचपन से श्री राम नाम का पाठ पढ़ाएं. यह सनातन धर्म का सबसे बड़ा संदेश है.