श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मसौढ़ी पटनाः22 जनवरी को पूरे देशभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठाको लेकर उत्साह है. विभिन्न मंदिरों में राम उत्सव कार्यक्रम चल रहा है. बिहार में मसौढी भी पूरी तरह से राममय हो चुका है. श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में पांच दिवसीय राम महोत्सव का आयोजन हो रहा है. सुबह से लेकर शाम तक राम भजन कीर्तन और शाम को भव्य आरती के साथ कथा वाचन चल रहा है.
जिले के हर घरों में जलाए जाएंगे दीपकः गांव-गांव सें सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. इसके साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि 22 जनवरी को हर घर में कम से कम पांच दीएं जलाएं जाएंगे. इसके साथ बजरंगी झंडा लगाया जाएगा. पूरे मसौढ़ी में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जितने भी राम मंदिर हैं, वहां पर रोजाना कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है.
श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मसौढ़ी में विराजमान भगवान सभी मंदिरों में दीपोत्सव मनाया जाएगाः ठाकुरबाड़ी में रामचरितमानस पाठ, सुंदरकांड सहस्त्र विश्व पाठ का आयोजन चल रहा है. मंदिर के कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि 22 जनवरी को हर तरफ बजरंगी झंडा से पूरा शहर पट जाएगा. शाम को दीपावली मनाई जाएगी. जितने भी मंदिर हैं, वहां पर दीपोत्सव मनाया जाएगा.
श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मसौढ़ी में पूजा अर्चना करती महिलाएं "मसौढी में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. मसौढी के मंडप स्थित रामनाथेश्वरार मंदिर में भगवान श्रीराम जानकी और लक्ष्मण की प्रतिमा का भी प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. शनिवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया. धनरूआ में भी पंच शिव मंदिर में पांच देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी."-मनोज कुमार, कार्यकारिणी सदस्य, ठाकुरबाड़ी
श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मसौढ़ी यह भी पढ़ेंःतुलसी के 50 हजार दानों से बने भगवान श्री राम, 22 को पटना में विराजेंगे