रामगोपाल यादव (वीडियो क्रेडिट: ETV Bharat) इटावा:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी की 10 सीटों पर मंगलवार (7 मई 2024) तीसरे चरण की वोटिंग हुई. मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. मैनपुरी लोकसभा की जसवंतनगर विधानसभा के सैफई ब्लॉक स्थित अभिनव विद्यालय में बने मॉडल मतदान स्थल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार के सदस्यों ने वोट डाला.
डिंपल यादव 5 लाख के मार्जिन से जीत रही हैं चुनाव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मतदान किया. इसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि जब आदमी हारने लगता है, तो बौखला जाता है. जब बौखलाहट में बात कही जाती है, उसमें कोई सेंस नहीं होता है. सारी बातें सेंसलेस होती हैं. वो बोलना कुछ और चाहते हैं. कुछ और निकलता है. कुछ समझ में नहीं आता है. पूरा सैफई परिवार चुनावी मैदान में है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी लोग चुनाव जीतने जा रहे हैं. बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीत रहे हैं. डिंपल यादव पहले की अपेक्षा अबकी बार 5 लाख के मार्जिन से जीतने जा रही हैं.
BJP संविधान बदलने जा रही है
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता और उम्मीदवार कह रहे हैं कि देश का संविधान बदलने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने दूसरा संविधान लिखा है. रामगोपाल यादव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की समिति ने जो 18000 पन्नों की रिपोर्ट दी है. यह वही है कि जब अधिक पावर मिल जाती है, तो तानाशाह हो जाता है. हिटलर भी जनता के द्वारा चुनकर आया था, लेकिन संविधान में संशोधन करके वह तानाशाह बन गया था.
राम मंदिर का नक्शा ठीक से नहीं बना है
वहीं, जब रामगोपाल से पत्रकारों ने सवाल किया कि आप राम मंदिर क्यों नहीं गए? इस सवाल पर रामगोपाल ने कहा कि मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं? मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं? आप पुराने मंदिर देख लीजिए कैसे बने हैं? दक्षिण से लेकर उत्तर तक नक्शा ठीक से नहीं बना है? मंदिर वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा- भगवान को सिर्फ तीन मंदिरों तक सीमित करना चाहते हैं सीएम योगी
ये भी पढ़ें: राम गोपाल यादव विवादित बयान; कहा-'औरंगजेब ने जितने मंदिर तुड़वाए उससे ज्यादा बौद्ध स्तूप शंकराचार्य ने तोड़े'