उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थोड़ी देर में अयोध्या से जनकपुर रवाना होगी राम बारात, 17 राज्यों के भक्त होंगे शामिल, तिरुपति के 40 पंडित कराएंगे विवाह

RAM BARAT : सुबह निकलेगी बारात. 51 तीर्थों का जल भी जाएगा. एमपी से पहुंचा एक लाख से ज्यादा लड्डू.

राम बारात को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं.
राम बारात को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 7:17 AM IST

अयोध्या :राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भगवान राम की बारात में देशभर के लोग शामिल होंगे. इसमें 17 राज्यों के राम भक्त सहभागिता करेंगे. करीब 500 बाराती राम नगरी से जनकपुरी के लिए जाएंगे. बारात आज (26 नवंबर) को सुबह रवाना होगी. इसके लिए 4 विशेष रथ भी तैयार किए गए हैं. एक रथ पर 51 तीर्थों का जल रखा जाएगा. बारात में दूल्हे के चारों भाइयों के स्वरूप के साथ मूर्तियों को भी शामिल किया जाएगा. शादी 6 दिसंबर को होनी है. बारात के लिए लोग पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में बारात की रवानगी शुरू हो जाएगी.

राम बारात को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. (Video Credit-Etv Bharat)

रथ में सवार होंगे भगवान समेत उनके भाइयों के स्वरूप :रामनगरी अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में निकलने वाली श्री राम बारात की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 26 नवंबर को बड़े धूमधाम से यह बारात रामसेवक पुरम से विधि विधान पूर्वक रस में रिवाज को पूरा करते हुए रवाना होगी. यात्रा के प्रभारी और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने बताया कि राम बारात के लिए प्रत्यक्ष रूप से तैयारी का दौर जारी है. चार रथ इस यात्रा में होंगे, श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप होंगे.

तिरुपति के पंडित सीधे पहुंचेंगे जनकपुरी :एक रथ में त्रेता युग में भी राम की बारात में सभी तीर्थ गए थे. इसलिए भारतवर्ष के 51 तीर्थों का जल इस बार बारात में जा रहा है. उनके प्रतिक के रूप में एक तीर्थरथ को तैयार किया गया है और एक रात में श्री सीताराम कल्याण विवाह महोत्सव कि प्रतिमा होगी. उन्होंने कहा कि यह पहली बार जा रही है उन मूर्तियों का भी विवाह के रूप में उपयोग होगा. वहीं बताया कि इसमें तिरुपति बालाजी से लगभग 40 पंडितों की टीम आ रही है. वे सीधे जनकपुर पहुंचेंगे. 6 दिसंबर को विवाह पंचमी के दिन सुबह 9 बजे श्री सीताराम विवाह महोत्सव का कार्यक्रम कराएंगे.

उन्होंने बताया कि लगभग यहां से लगभग 200 बारातियों को तैयार किया गया है, लेकिन जनकपुर तक पहुंचाते हुए यह संख्या बढ़कर 500 के करीब पहुंच जाएगी. बताया कि इस बार इस बारात में लगभग 17 प्रांतों के लोग शामिल होंगे. दक्षिण भारत के सभी साथ ही मध्य प्रदेश, बिहार उत्तर प्रदेश झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र से भी लोग इसमें शामिल दिखाई देंगे.



मध्य प्रदेश से आया 111111 देशी घी के बने लड्डू:श्रीराम विवाह महोत्सव विवाह के दौरान वर पक्ष की तरफ से दिए जाने वाले बैना के लिए मध्य प्रदेश सरकार और महाकाल मंदिर के द्वारा भक्तों में वितरित करने के लिए एक लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह देशी घी से बने लड्डू को भेजे गए हैं. इसे एक खास गत्ते में पैक किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज के मुताबिक, इन सभी लड्डू के गत्तों को जनकपुर ले जाया जाएगा. इसके साथ ही और भी कई नेग को देने के लिए तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें:रामलला के मंदिर में विराजने के बाद पहली बार 6 दिसंबर को अयोध्या के मंदिरों से निकलेगी राम बारात

यह भी पढ़ें:अयोध्या में राम मंदिर के शिखर का एक तिहाई काम पूरा, 60 हजार घन फीट पत्थरों से होगा तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details