Raksha Bandhan Thali Decoration: रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र त्यौहार इस साल 19 अगस्त को मनाया जा रहा है. यह त्योहार हर वर्ष सावन माह के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहनें राखी, मिठाई और अन्य कई सारे चीजें थाली में सजा कर भाई को राखी बांधने पहुंचती है. इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि राखी की थाली को सजाने का सही तरीका क्या है और इसमें किन चीजों को शामिल करना चाहिए.
इन जरुरी चीजों को राखी की थाली में करें शामिल
रक्षाबंधन पर बहनें अपने अनुसार कई चीजों को शामिल करते हैं. लेकिन कुछ जरूरी चीजें हैं, जो सभी को राखी की थाली में शामिल करना चाहिए. एक एक करके जानेंगे कि वे कौन से जरूरी चीज है जो राखी की थाली में शामिल करना चाहिए और इसके क्या महत्व है.
इन थाली का कर सकते हैं उपयोग
कुछ लोग राखी के लिए चांदी की थाली का यूज करते हैं, जो सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन चांदी की थाली नहीं होने पर पूजा के लिए उपयोग किए जाने वाले पीतल की थाली या किचन में इस्तेमाल होने वाले कोई भी स्टील की थाली को यूज किया जा सकता है. थाली सजाने से पहले इसमें कुमकुम या चंदन से स्वास्तिक बना लें.
कुमकुम या रोली और अक्षत
हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत तिलक लगाकर की जाती है. इसलिए राखी बांधने से पहले भाई को तिलक जरूर लगाएं. इसके लिए राखी की थाली में कुमकुम या रोली रख लें. वहीं, इस थाली में अक्षत को होना बहुत जरूरी है. भाई को तिलक लगाने के बाद अक्षत जरूर लगाना चाहिए. इससे नकारात्मक शक्ति दूर होती है और इससे भाई की लंबी उम्र और विजय का प्रतीक माना जाता है.
मिठाई और आरती का दीपक
राखी बांधने के बाद भाई का आरती उतारना बिल्कुल न भूलें. माना जाता है कि भाई का आरती उतारना बुरी नजर से बचाती है. इसलिए एक आरती का दीपक राखी की थाली में जरूर रखें. भाई बहन के रिश्तों में मिठास भरने के लिए राखी बांधने के बाद भाई को मिठाई जरुर खिलाना चाहिए. इसलिए अपनी या भाई की पसंद की कोई भी मिठाई थाली में शामिल कर लें.
भाई-बहन के स्नेह प्रेम का धागा
राखी की थाली में राखी न हो तो थाली कैसे पूरी हो सकती है. इसलिए अपने भाई का रक्षासूत्र एक सुंदर सी राखी थाली में जरूर रखें, जो भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है. भाई-बहन के स्नेह प्रेम का धागा यानि राखी के साथ आपकी थाली पूरी हो जाएगी. थाली को सजाने के लिए आप इसमें फूल आदि भी रख सकते हैं, जो थली को और भी सुंदर बना देगा.