ETV Bharat / state

बीजेपी का मुरैना जिला अध्यक्ष कौन? नाम देख मुहर लगाने लिस्ट दिल्ली भेजी गई - MORENA BJP NEXT DISTRICT PRESIDENT

मुरैना से बीजेपी जिला अध्यक्ष के लिए कार्यकर्ताओं के नाम भोपाल भेजे गए हैं. 2 या 3 जनवरी को नाम की घोषणा हो सकती है.

Morena BJP Next District President LIST
2 या 3 जनवरी हो सकती है बीजेपी जिला अध्यक्ष की नाम की घोषणा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 1:29 PM IST

मुरैना: मध्य प्रदेश में जिला स्तर पर पार्टी की कमान संभालने के लिए बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. मुरैना में पार्टी का अगला जिला अध्यक्ष कौन होगा, इस बात की चर्चा भोपाल से लेकर दिल्ली तक हो रही है. पिछले दिनों पार्टी जिला कार्यालय में हुई रायशुमारी के दौरान सामान्य, पिछड़ा वर्ग और वैश्य वर्ग से कुछ नाम निकलकर आए थे. इन नामों की एक रिपोर्ट तैयार कर पर्यवेक्षक व रीवा विधायक शुभेंद्र तिवारी ने भोपाल भेज दी है. भोपाल से यह सूची दिल्ली जाएगी. आगामी 2 या 3 जनवरी तक दिल्ली से जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.

विधायक शुभेंद्र तिवारी पर्यवेक्षक बन पहुंचे मुरैना

भारतीय जनता पार्टी में मुरैना के जिला अध्यक्ष पद के लिए नेता और कार्यकर्ताओं में होड़ लगी हुई है. पार्टी गाइडलाइन के अनुसार रीवा विधायक शुभेन्द्र तिवारी बीते रोज पर्यवेक्षक बनकर मुरैना पहुंचे. यहां पार्टी जिला कार्यालय पर दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकर रायशुमारी की. इस बैठक में वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर निगम व नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा जिले की सभी मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि मौजूद रहे.

इन कार्यकर्ताओं का नाम लिस्ट में शामिल

रायशुमारी के दौरान पर्यवेक्षक ने जिला अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के कर्मठ व योग्य कार्यकर्ता का चुनाव करने के लिए कहा. जानकारी के अनुसार रायशुमारी के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के नाम निकलकर आए, जिसमें सामान्य वर्ग से लोकेंद्र सिंह तोमर और अरविंद भदौरिया का नाम सामने आया है. इसके अलावा ब्राह्मण वर्ग से ब्रजकिशोर उर्फ बल्लो डंडोतिया, संजय शर्मा और रामनरेश शर्मा के नाम पर चर्चा की गई. इसी प्रकार पिछड़े वर्ग से महेंद्र यादव, रामनारायण कुशवाह, हमीर पटेल और कमलेश कुशवाह का नाम रखा गया है. वहीं, वैश्य वर्ग से वर्तमान जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता, रामकुमार माहेश्वरी और अभिषेक गर्ग का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है.

जल्द होगी जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा

पर्यवेक्षक इन नामों की एक रिपोर्ट तैयार कर बंद लिफाफे में लेकर भोपाल गए हैं. बताया गया कि भोपाल में बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेता इन नामों में से एक-एक नाम का पैनल तैयार कर अपनी रिपोर्ट दिल्ली भेजेंगे. दिल्ली से 2 या 3 जनवरी तक जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.

गौरतलब है कि यदि संघ की पसंद से जिला अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा तो लोकेंद्र सिंह तोमर या अरविंद भदौरिया में से किसी एक के नाम पर मोहर लग सकती है. यदि ओबीसी वर्ग से जिला अध्यक्ष चुनने की बात आती है तो पार्टी की पहली पसंद महेंद्र यादव बताए जा रहे हैं. वर्तमान में वैश्य वर्ग के जिला अध्यक्ष है. सूत्रों के अनुसार पार्टी वर्तमान जिला अध्यक्ष को रिपीट करने के मूड में नहीं है. इसलिए सामान्य या पिछड़ा वर्ग से जिला अध्यक्ष बनना लगभग तय है.

मुरैना: मध्य प्रदेश में जिला स्तर पर पार्टी की कमान संभालने के लिए बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. मुरैना में पार्टी का अगला जिला अध्यक्ष कौन होगा, इस बात की चर्चा भोपाल से लेकर दिल्ली तक हो रही है. पिछले दिनों पार्टी जिला कार्यालय में हुई रायशुमारी के दौरान सामान्य, पिछड़ा वर्ग और वैश्य वर्ग से कुछ नाम निकलकर आए थे. इन नामों की एक रिपोर्ट तैयार कर पर्यवेक्षक व रीवा विधायक शुभेंद्र तिवारी ने भोपाल भेज दी है. भोपाल से यह सूची दिल्ली जाएगी. आगामी 2 या 3 जनवरी तक दिल्ली से जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.

विधायक शुभेंद्र तिवारी पर्यवेक्षक बन पहुंचे मुरैना

भारतीय जनता पार्टी में मुरैना के जिला अध्यक्ष पद के लिए नेता और कार्यकर्ताओं में होड़ लगी हुई है. पार्टी गाइडलाइन के अनुसार रीवा विधायक शुभेन्द्र तिवारी बीते रोज पर्यवेक्षक बनकर मुरैना पहुंचे. यहां पार्टी जिला कार्यालय पर दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकर रायशुमारी की. इस बैठक में वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर निगम व नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा जिले की सभी मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि मौजूद रहे.

इन कार्यकर्ताओं का नाम लिस्ट में शामिल

रायशुमारी के दौरान पर्यवेक्षक ने जिला अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के कर्मठ व योग्य कार्यकर्ता का चुनाव करने के लिए कहा. जानकारी के अनुसार रायशुमारी के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के नाम निकलकर आए, जिसमें सामान्य वर्ग से लोकेंद्र सिंह तोमर और अरविंद भदौरिया का नाम सामने आया है. इसके अलावा ब्राह्मण वर्ग से ब्रजकिशोर उर्फ बल्लो डंडोतिया, संजय शर्मा और रामनरेश शर्मा के नाम पर चर्चा की गई. इसी प्रकार पिछड़े वर्ग से महेंद्र यादव, रामनारायण कुशवाह, हमीर पटेल और कमलेश कुशवाह का नाम रखा गया है. वहीं, वैश्य वर्ग से वर्तमान जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता, रामकुमार माहेश्वरी और अभिषेक गर्ग का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है.

जल्द होगी जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा

पर्यवेक्षक इन नामों की एक रिपोर्ट तैयार कर बंद लिफाफे में लेकर भोपाल गए हैं. बताया गया कि भोपाल में बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेता इन नामों में से एक-एक नाम का पैनल तैयार कर अपनी रिपोर्ट दिल्ली भेजेंगे. दिल्ली से 2 या 3 जनवरी तक जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.

गौरतलब है कि यदि संघ की पसंद से जिला अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा तो लोकेंद्र सिंह तोमर या अरविंद भदौरिया में से किसी एक के नाम पर मोहर लग सकती है. यदि ओबीसी वर्ग से जिला अध्यक्ष चुनने की बात आती है तो पार्टी की पहली पसंद महेंद्र यादव बताए जा रहे हैं. वर्तमान में वैश्य वर्ग के जिला अध्यक्ष है. सूत्रों के अनुसार पार्टी वर्तमान जिला अध्यक्ष को रिपीट करने के मूड में नहीं है. इसलिए सामान्य या पिछड़ा वर्ग से जिला अध्यक्ष बनना लगभग तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.