बेमेतरा:जिला भाजपा महिला मोर्चा और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने रविवार को बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने में पुलिस जवानों को राखी बांधी. इस दौरान बेमेतरा के एसपी रामकृष्ण साहू, एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की, थाना प्रभारी राकेश साहू सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे. जवान भाइयों ने भी बहनों को सुरक्षा का वादा किया.
पुलिस परिवार ने बहनों को दिया उपहार: बेमेतरा के भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ललिता साहू के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने रविवार को पुलिस और जवानों को राखी बांधी. इसके साथ ही बेमेतरा के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख शशि दीदी के नेतृत्व में बहनों ने बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना में पुलिस जवानों को राखी बांधी. बेमेतरा पुलिस परिवार की ओर से बहनों को मिठाई, फल और उपहार भेंट किया गया. इस दौरान पुलिस जवानों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिला.