उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब झांसी में बसपा का बड़ा एक्शन, नौ दिन पहले घोषित प्रत्याशी को किया निष्कासित, जिलाध्यक्ष भी निपटे - BSP candidate Jhansi - BSP CANDIDATE JHANSI

नौ दिन पहले झांसी से बसपा प्रत्याशी बनाए गए राकेश कुशवाह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने जिलाध्यक्ष भी बदल दिया है.

BSP CANDIDATE JHANSI
BSP CANDIDATE JHANSI

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 6:33 AM IST

झांसीः झांसी में बसपा ने 9 दिन पहले झांसी–ललितपुर लोकसभा सीट से राकेश कुशवाह को प्रत्याशी घोषित किया था. बुधवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें निष्कासित कर दिया गया. वहीं, झांसी जिलाध्यक्ष भी बदल दिया गया है. पार्टी के इस कदम को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं.

बता दें कि झांसी–ललितपुर लोकसभा सीट से 9 अप्रैल को बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने बरुआसागर के राकेश कुशवाहा एडवोकेट का नाम घोषित किया था. इस घोषणा के अभी दस दिन भी नहीं हुए और पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया. जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार को भी पद से हटा दिया गया.

नये जिलाध्यक्ष बीके गौतम ने पत्र जारी कर बताया कि प्रत्याशी राकेश कुशवाहा पर अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप थे. इस संबंध में उन्हें चेतावनी भी दी गई थी. पार्टी ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए. इसको देखते हुए पार्टी की ओर से राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. अब वह पार्टी के प्रत्याशी नहीं होंगे.

इधर, पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी को प्रदर्शन खराब रहने का फीडबैक मिला, इसी के आधार पर कार्रवाई की गई है. प्रत्याशी के निष्कासन की खबर लोकसभा क्षेत्र में पहुंचते ही अलग अलग चर्चाएं शुरू हो गईं. वही अब लोग ये जानने के लिए भी उत्सुक नजर आए की इस घटनाक्रम के बाद हुई किरकिरी के बीच बसपा अब किसको चुनावी मैदान में उतारती है.

कई नेता बीजेपी में चले गए थे
राकेश कुशवाह के प्रत्याशी बनते ही बसपा के कई नेताओं ने बीजेपी का कमल थाम लिया था. इनमें लोधी समाज में मजबूत पकड़ रखने वाले बुंदेलखंड के कद्दावर नेता दशरथ सिंह का नाम भी शामिल है.

बीके गौतम नए जिलाध्यक्ष बने
बसपा ने प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को निष्कासन करने के साथ ही जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार को हटाकर झांसी के बीके गौतम को नई जिमेदारी दी है. वहीं रवि मौर्य को जिला प्रभारी, कालपी के पूर्व चेयरमैन जगजीवन अहिरवार को मंडल प्रभारी झांसी, कालपी से विधान सभा में पूर्व प्रत्याशी रहे श्याम पाल उर्फ छुन्ना पाल को मंडल प्रभारी झांसी और डॉ बृजेश जाटव को मंडल प्रभारी झांसी बनाया है.

ये भी पढ़ेंः चुनावी रण से यूपी के राजघराने गायब, जानिए क्यों राजनीतिक दलों ने मुंह फेरा?

ये भी पढ़ेंः 2009 में 21 सीटें जीतने वाली बसपा कैसे शून्य पर आई, चुनाव दर चुनाव बदलता रहा जीत का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details