महासमुंद: छत्तीसगढ़ का 24 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. महासमुंद में हुए कार्यक्रम में खाद्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने शिरकत की. मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
मंत्री दयालदास बघेल ने दावा किया कि दस माह में शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है. उन्होंने शासन की जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर जिले और राज्य को तरक्की की राह पर ले जाने पर जोर दिया.
महासमुंद में राज्योत्सव की दूम (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का श्रेय अटल बिहारी बाजपेयी को जाता है. मोदी की गारंटी को हमारी सरकार पूरा कर रही है. आने वाले समय में अन्य योजनाओं को पूरा करेंगे. -दयालदास बघेल, खाद्य मंत्री
छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी: मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि इसी माह की 14 तारीख को धान खरीदी की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने महासमुंद जिले की तारीफ भी की. मंत्री ने कहा कि महासमुंद समृद्ध जिला है. यहां टिन, कोयला, पत्थर, जैसे खनिज की भरमार है.
महासमुंद राज्योत्सव कार्यक्रम में हितग्राहियों को पीएम आवास का लाभ (ETV Bharat Chhattisgarh)
जनहित योजनाओं के कारण सभी वर्गों में उत्साह है. प्रदेश सरकार ''हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे'' की परिकल्पना को साकार करने में जुटी है.-दयालदास बघेल, खाद्य मंत्री
राज्योत्सव में 21 विभागों ने लगाए स्टॉल: राज्योत्सव में 21 विभागों की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए और लोगों को उसकी जानकारी दी गई. इनमें कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी, वन, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, श्रम, खाद्य और समाज कल्याण, परिवहन, आयुष, आदिम जाति कल्याण, विधिक सेवा, पुलिस, यातायात विभाग एवं महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल शामिल थे.
कवि सुरेन्द्र दुबे का सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)
महासमुंद राज्योत्सव कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां: महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर दर्शकों का ध्यान खींचा. राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महतारी लोक कला मंच खरोरा के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुति दी. स्थानीय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया.
राज्योत्सव कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति (ETV Bharat Chhattisgarh)
ये परफार्मेंस भी रहीं शानदार:आदिवासी विकास छात्रावास के छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. फॉर्चून नेत्रहीन फाउंडेशन के बच्चों ने अपनी गायन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. आस्था पटनायक ने अपने कत्थक नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के अंत में कवि सुरेन्द्र दुबे की हास्य कविता ने लोगों को खूब हंसाया. कलाकारों को स्मृति चिन्ह भी दिया गया.