कोटा.कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कोटा दौरे पर आए हुए हैं. बुधवार को वो रामगंज मंडी इलाके में शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री राठौड़ ने बैटरी की बड़ी फैक्ट्री स्थापित करने के संबंध में उद्योग विभाग के अधिकारियों से बात की थी. इस पर मंत्री राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम राजस्थान में अलग-अलग इंडस्ट्रीज चाहते हैं. यहां पर लगे प्लांट का भी विस्तार हो. प्रदेश और देश की बड़ी कंपनियां राजस्थान में आए, हम ऐसी व्यवस्था करना चाहते हैं. राजस्थान में सब कुछ है, जो किसी भी औद्योगिक विकास के लिए जरूरी होता है. पानी का भी समाधान अभी राजस्थान में हुआ है. डबल इंजन सरकार की ताकत की वजह से पूर्ण समाधान हो जाएगा. कोटा में पहले ही पानी की कमी नहीं है.
इंडस्ट्रियल एरिया को जय श्रीराम नाम दिया :इंडस्ट्रियल एरिया को जय श्री राम नाम देने के सवाल पर मंत्री राठौड़ ने कहा कि सबसे पहले जरूरी है कि वहां पर जिस तरह का काम हो रहा है, वह काम अच्छा हो. जितनी भी नई इंडस्ट्री आ रही हैं, उन्हें अच्छी फैसिलिटी हम उपलब्ध कराएं. इससे उत्पादन में लाभ होगा. जब एंप्लॉयमेंट जेनरेशन होगा, तब राजस्थान में विकास भी होगा. देश में पिछले 10 सालों से इस तरह का विकास नजर आ रहा है, ऐसा राजस्थान में भी होगा. तब अपने आप राम राज्य स्थापित हो जाएगा.