गिरिडीह: आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को पूरे झारखंड में करारी शिकस्त देनी है. इसके लिए महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ चुनाव लड़ना होगा. कोडरमा लोकसभा सीट पर भी महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलानी है. ये बातें नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने कही.
शुक्रवार को वह रांची से गिरिडीह जाने के क्रम में बगोदर में रुके थे. इस दौरान भाकपा माले, कांग्रेस और अंजुमन कमेटी के लोगों ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया गया. इसके अलावा महागठबंधन जिंदाबाद, डॉ सरफराज अहमद जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये.
'सरकार को परेशान करती रही है बीजेपी'
राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने हमेशा सरकार को परेशान करने की कोशिश की है. यहां तक कि तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी साजिश के तहत जेल भेज दिया गया. पूरे झारखंड में इसकी जबरदस्त विरोध हो रहा है. इसका असर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दिखेगा.