जयपुरःकांग्रेस नेता और राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें कर्नाटक के बेलगावी स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीरज डांगी से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछी.
दरअसल, नीरज डांगी गुरुवार को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें बेलगावी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. नीरज डांगी राजस्थान के पाली जिले के मूल निवासी हैं. वे वर्ष 2020 से राज्यसभा सांसद हैं. वे कांग्रेस संगठन में भी कई पदों पर रह चुके हैं. उनके पिता भी विधायक रहे हैं.