कोटा. राजीव गांधी स्पेशल के एक हॉस्टल में देर रात आग लगने का मामला सामने आया. आग के चलते हॉस्टल में हड़कंप मच गया और पूरी तरह से अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की एक दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते बिजली के पैनल में ही लगी थी, लेकिन यह बिजली का पैनल सीढ़ियों के नीचे था. इसके पास कोचिंग स्टूडेंट की साइकिल भी खड़ी हुई थी. यह पैनल ग्राउंड फ्लोर पर बना हुआ है.
इस 6 मंजिला हॉस्टल में कमरे ऊपर की मंजिलों पर है. हालांकि इलेक्ट्रिक पैनल से थोड़ी नजदीक ही हॉस्टल के मेस में जा रही एलपीजी की सप्लाई लाइन भी थी. इस सप्लाई लाइन से दो सिलेंडर कनेक्ट थे, जबकि तीन वहां पर रखे हुए थे. इस हॉस्टल में 52 बच्चे भी मौजूद थे. हालांकि नगर निगम की अग्निशमन अनुभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया.
पढ़ें: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर केमिकल के टैंकर में लगी भीषण आग, लगा लंबा जाम,चालक ने कूदकर बचाई जान
नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि हॉस्टल में देर रात 12:30 बजे आग लगने सूचना मिलने पर दमकलों को रवाना किया गया था, लेकिन मौके पर केवल एक ही दमकल ने काबू पा लिया. जिस जगह पर आग लगी थी, वह शॉर्ट सर्किट से पैनल में लगी थी. हॉस्टल में फायर फाइटिंग के उपकरण थे। आग बुझाने पहुंचे फायरमैन नरेंद्र मीणा का कहना है कि हॉस्टल में पूरे हॉस्टल में धुआं भर गया था. बाद में बच्चों को सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित नीचे उतारा. हालांकि हॉस्टल की बिजली सप्लाई का पैनल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है, जिसके चलते विद्युत सप्लाई भी बाधित हो गई थी.