रामनगर:उत्तराखंड के शहरी और नगरीय इलाकों में नगर निकाय का शोर सुनने को मिल रहा है. तमाम पार्टियों के प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ प्रचार प्रसार में जुटे हैं. इतना ही नहीं प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए तमाम स्टार प्रचारक भी मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल रामनगर पहुंचे और जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी में निकाय चुनाव में कोई भीतरघात की आशंका नहीं है. प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम लहराएगी.
रामनगर में बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर अपना परचम लहरा कर एक नया इतिहास रचेगी. उत्तराखंड में 11 नगर निगमों में बीजेपी प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश की 100 नगर पालिकाओं और नगर पंचायत में भी ज्यादातर सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत होगी.
उन्होंने कहा कि आज चुनाव को लेकर प्रदेश में जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं चुनाव को लेकर कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं. वे प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. जहां सभी जगहों पर बीजेपी के पक्ष में लोगों का रुझान दिख रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली से भी काफी खुश है. जिन जगहों पर पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे, उन जगहों पर चहुंमुखी विकास होगा.
बीजेपी में गुटबाजी और बगावत कर चुनाव लड़ने वालों पर कही ये बात:वहीं, सांसद नरेश बंसल ने बीजेपी में गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि सभी एकजुट हैं. इसके साथ ही पार्टी में बगावत कर चुनाव लड़ने वालों के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा बढ़ जाती है, जो ठीक नहीं है. उन्होंने इस बार रामनगर में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर पार्टी प्रत्याशी मदन जोशी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार रामनगर में पार्टी इतिहास रचेगी.
ये भी पढ़ें-