हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हार पर हाहाकार...सुभाष बराला ने रणजीत सिंह चौटाला को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, बोले - आ जाता है कांग्रेस का "असर" - Subhash Barala on Ranjit Chautala - SUBHASH BARALA ON RANJIT CHAUTALA

Subhash Barala taught discipline to BJP leader Ranjit Singh Chautala : हरियाणा बीजेपी में 5 सीटों पर हार को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. हिसार से लोकसभा चुनाव हारे रणजीत सिंह चौटाला ने हार के लिए पार्टी के अंदर कुछ जयचंदों को जिम्मेदार बताया था तो वहीं अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने रणजीत सिंह चौटाला पर करारा वार करते हुए उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ा दिया है.

Rajya Sabha MP from Haryana Subhash Barala taught discipline to BJP leader Ranjit Singh Chautala on Jaichand statement
सुभाष बराला ने रणजीत सिंह चौटाला को पढ़ाया अनुशासन का पाठ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 15, 2024, 6:13 PM IST

फतेहाबाद :लोकसभा चुनाव में भले ही हार-जीत का फैसला हो चुका हो लेकिन इसके बावजूद हार को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में अंदरुनी घमासान मचा हुआ है. एक तरफ जहां कुमारी शैलजा और किरण चौधरी बेबाकी से पार्टी में टिकट बंटवारे पर सवाल उठा रही हैं तो वहीं बीजेपी में भी हालात जुदा नहीं है. हिसार से लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले रणजीत सिंह चौटाला ने अपनी हार की वजह पार्टी के जयचंदों को बताया है. वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने रणजीत सिंह चौटाला को अनुशासन का पाठ पढ़ा दिया है.

"हार के पीछे जयचंद" :हिसार से लोकसभा का चुनाव हारे रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि उनकी हार के पीछे पार्टी के कई जयचंद हैं. हालांकि मीडिया के सामने उन्होंने जयचंदों के नामों का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने दावा किया है कि जयचंदों की लिस्ट उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंप दी है. आपको बता दें कि पिछले दिनों रणजीत सिंह चौटाला की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं को हार के लिए जिम्मेदार बताया था जिसमें सुभाष बराला का नाम भी लिया गया था, लेकिन जब उनसे इस ऑडियो के बारे में सवाल पूछा गया तो वे कन्नी काट गए.

"पार्टी को सौंपी जयचंदों की लिस्ट" (ETV BHARAT)

सुभाष बराला ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ :वहीं अब हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने रणजीत चौटाला को जयचंद वाले बयान पर अनुशासन का डायरेक्ट पाठ पढ़ा दिया है. बराला ने कहा है कि रणजीत सिंह चौटाला को सोच-समझकर बयानबाजी करनी चाहिए. वे काफी अरसे तक कांग्रेस में रहे हैं, ऐसे में उन पर कांग्रेस का असर आ जाता है. बीजेपी में अनुशासन ही सर्वोपरि है.

सुभाष बराला ने रणजीत चौटाला को पढ़ाया अनुशासन का पाठ (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हीट वेव के साथ महंगाई का डबल अटैक...किचन का बजट फेल...आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम

ये भी पढ़ें :दिल्ली-हरियाणा की तरफ और आगे बढ़ा मानसून, जल्द मिलेगी तपती गर्मी से राहत, जानिए अभी कहां पहुंचा

ये भी पढ़ें :गर्भवती महिलाओं को कितनी देर टहलना चाहिए, किन बातों का रखें ध्यान? जानें क्या बताते हैं डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details