शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर सदन में हंगामा किया भोजन अवकाश के बाद विपक्ष सदन में पहुंचा, लेकिन न तो विधानसभा अध्यक्ष और न ही सत्ता पक्ष की तरफ से कोई विधायक बैठा हुआ था. जिस पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए और सदन में हंगामा शुरू कर दिया. सदन में हंगामा देख स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने हाउस को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है. इसके बाद विपक्ष स्पीकर के चेंबर में जा पहुंचा. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया जब वह स्पीकर से मिलने उनके चेंबर में जा रहे थे तो उस दौरान मार्शल लगाकर गला तक हाथ दिया गया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे पहले हिमाचल विधानसभा में ऐसा कभी नहीं हुआ. मार्शल लगाकर विपक्ष के साथ दुर्व्यवहार किया गया. विपक्ष ने लंच से पहले हाउस में कट-मोशन पर वोट डिवीजन की मांग की थी. स्पीकर ने वाइस वोट कराया और सदन को लंच तक स्थगित किया. लंच के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर से सदन में नारेबाजी हुई. इसे देखते हुए स्पीकर ने कल सुबह 11 बजे तक हाउस को स्थगित किया. मौजूदा बजट सत्र में पहली बार ऐसी नौबत आई है कि हंगामे के बीच हाउस को स्थगित करना पड़ा है.