राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजू ठेहट हत्याकांड : गैंगस्टर रोहित गोदारा ने रची साजिश, शूटर और साजिशकर्ताओं सहित 27 के खिलाफ चार्ज तय - Raju Thehat Murder Case - RAJU THEHAT MURDER CASE

Raju Thehat Murder, सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड में करीब 18 महीने बाद कोर्ट ने आरोपियों पर चार्ज तय किया है. वारदात में शूटर और साजिशकर्ताओं सहित 27 आरोपियों पर चार्ज तय किया गया है. इनमें गैंगस्टर रोहित गोदारा भी शामिल है, जबकि दो आरोपियों पर चार्ज तय होना बाकि है.

Raju Thehat Murder Case
राजू ठेहट और रोहित गोदारा (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 7:46 PM IST

जयपुर. सीकर के बहुचर्चित राजू ठेहट हत्याकांड मामले में अब कोर्ट ने 29 में से 27 आरोपियों पर आज मंगलवार को चार्ज तय किया है. वारदात को अंजाम देने वाले शूटर्स और साजिश में शामिल अन्य आरोपियों पर सीकर जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोप तय किए हैं. अब इस केस का ट्रायल शुरू होगा. हालांकि, दो आरोपियों पर चार्जफ्रेम पेंडिंग रखा गया है. उनके खिलाफ 8 मई को चार्ज तय किया जाएगा. बता दें कि सीकर में 3 दिसंबर 2022 की सुबह हमलावरों ने गोलियां बरसाकर राजू ठेहट को मौत के घाट उतार दिया था. इस गोलीबारी में ताराचंद की भी मौत हो गई थी. अब 18 महीने बाद कोर्ट ने आरोपियों पर चार्ज तय किए हैं.

विशेष लोक अभियोजक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि राजू ठेहट और ताराचंद हत्याकांड के मामले में वारदात को अंजाम देने वाले पांच शूटर्स सहित 27 आरोपियों पर चार्ज लगाया गया है. आरोपियों पर चार्ज तय होने के बाद अब कोर्ट में इस केस का ट्रायल शुरू होगा. हत्याकांड के मास्टर माइंड रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण, ईश्वर कुमावत सहित अन्य अपराधी अभी भी विदेश में छिपे हुए हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया है.

पढ़ें :Gangs Of Rajasthan: राजू ठेहट हत्याकांड के बाद अब राजस्थान में गैंग नंबर 1 बनने की होड़, पुलिस की बढ़ी चुनौती

दो आरोपियों पर 8 मई को तय होंगे चार्ज :राजू ठेहट हत्याकांड में मंगलवार को 29 में से 27 आरोपियों पर चार्ज तय किए गए हैं. अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में कार्यरत तत्कालीन जेल प्रहरी वीरेंद्र रावत और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन भिवानी दूसरी जेल में बंद हैं. इसलिए आज इन दोनों की पेशी नहीं हो पाई और इनके खिलाफ चार्ज तय नहीं हो पाए हैं. उनके खिलाफ चार्ज तय करने की प्रक्रिया पेंडिंग रखी गई है. अब इन दोनों पर 8 मई को पेशी में चार्ज तय किया जाएगा.

पढ़ें :रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी, समर्थकों ने SP को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा देने की मांग - Death Threat To Ravindra Bhati

इन पर लगाए गए चार्ज : राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल शूटर मनीष उर्फ बचिया, विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरडा, जतिन वर्मा उर्फ जोनी पहलवान, सतीश कुमार उर्फ पहलवान पर आज चार्ज लगाया गया है. इन्होंने ही फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इनके अलावा राकेश मीणा, शक्ति सिंह रानोली, जीतू बलोद, दिनेश बारी, धनराज गहलोत, उमेश गहलोत, कमल डेलू बीकानेर, श्रवण खिंदासर, नेमीचंद गुर्जर, मुकेश उर्फ बल्लू, राकेश ओझा, गणेश ओझा, अशोक ईशरवाल, विजयपाल उर्फ फौजी, अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल के तत्कालीन जेल प्रहरी योगेश वर्मा, कुलदीप उर्फ टीकू उर्फ केडी, सरजीत सिंह, गुलजारी उर्फ जीएल, शकील खान, सुदा व सरजीत बिश्नोई पर भी चार्ज लगाया गया है. हत्याकांड में शामिल दो आरोपी नाबालिग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details