नाथद्वारा:उपखण्ड क्षेत्र के एक गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी की. शिक्षक की इस हरकत की जानकारी मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. गुरुवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक की पिटाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को डिटेन किया है.
थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि विद्यालय में सामाजिक विज्ञान के अध्यापक योगेश कुमार ने बारहवीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उसे अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने सुबह विद्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक की पिटाई कर दी.
पढ़ें: महिला के साथ नर्सिंगकर्मी ने की छेड़खानी, विरोध में लोगों ने निकाली वाहन रैली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी विद्यालय पहुंची और आरोपी शिक्षक को डिटेन किया. थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सुबह घंटे भर चले प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी स्कूल पहुंचे. उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पहले भी लग चुके आरोप:ग्रामीणों ने बताया कि इस शिक्षक के व्यवहार व भाषा को लेकर छात्रों की शिकायत थी. इस पर गत 16 अगस्त को प्रिंसिपल को इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. इस बीच आरोपी शिक्षक ने छात्रा को फिर से मैसेज किए व किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी. बता दें कि पहले भी इसी विद्यालय में आरोपी सहित दो शिक्षकों के खिलाफ अभद्र भाषा व व्यवहार की शिकायत मिली थी, लेकिन विभाग द्वारा एक शिक्षक को ही एपीओ किया गया था. दूसरे आरोपी को केवल हिदायत दी गई थी.