उदयपुर. लोकसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार देखने को मिल रहा है. अब राजसमंद से विधायक दिप्ती माहेश्वरी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए आरोप जड़ा है. विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडि गठबंधन झूठे प्रचार और अफवाहें फैला कर देश की सत्ता पाना चाहता है. कांग्रेस का इतिहास देश के संविधान को बार–बार तोड़ने का इतिहास है. इनका इतिहास एक परिवार की सत्ता के लिए भ्रष्टाचार की खुली लूट करने का इतिहास है. अब कांग्रेस नेता चमड़ी के रंग के आधार पर देश बांटने की बातें कर रहे हैं.
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब भारतीयों की पहचान मिटाने का षड्यंत्र कर रही है. कांग्रेस को अब पूर्वोत्तर भारत के लोग चीनी और पश्चिम भारत के लोग अरबी दिखते हैं. इन्हें दक्षिण भारतीय अफ्रीकन और उत्तर भारतीय अंग्रेज दिखते हैं. यह रंगभेद की विचारधारा अत्यंत खतरनाक है. इंडि गठबंधन रंगभेद की जहरीली विचारधारा से देश को खंडित करना चाहता है.