उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, देवप्रयाग में आर्मी का ट्रक पलटा, जवान ने मौके पर ही तोड़ा दम

टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में पलटा आर्मी का ट्रक, हादसे का कारण ब्रेक फेल होने बताया जा रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

श्रीनगर:उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में बुधवार 23 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया. देवप्रयाग थाना क्षेत्र में NHPC बैंड के पास आर्मी का ट्रक पलट गया. इस वजह से एक जवान ट्रक के नीचे दब गया. मामले की जानकारी मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 11.30 बजे हुआ. पुलिस के मुताबिक फोन पर उन्हें सड़क हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद देवप्रयाग थाने और बचेलीखाल पुलिस चौकी से फोर्स भेजी गई थी. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि NHPC बैंड के पास आर्मी का ट्रक पलटा हुआ है, जिसके नीचे एक जवान दबा हुआ था.

पुलिस ने तत्काल हाइड्रा बुलवाकर ट्रक के नीचे से जवान को बाहर निकाला. इसके बाद जवान को तत्काल उपचार हेतु CHC देवप्रयाग पहुंचाया गया. वहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया. जानकारी करने पर पता चला कि ट्रक में गढ़वाल स्काउट के सूबेदार खुशपाल सिंह सहित कुल 04 जवान बैठे थे, जो गौचर से रायवाला देहरादून जा रहे थे.

चालक NK दर्शन सिंह ने पुलिस को बताया गया कि ट्रक का प्रेशर अचानक खत्म हो गया. इस वजह से ट्रक के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया. वहीं पहाड़ी पर चढ़ाई के कारण ट्रक पीछे आने लगा. इन हालात में ट्रक में सवार सूबेदार व अन्य जवान अपनी जान बचाने के लिए ट्रक से कूदने लगे, लेकिन तभी ट्रक पलट गया और एक जवान उसके नीचे आ गया. हादसे में मरने वाले जवान की पहचान हवलदार 3011267X शैलेंद्र सिंह (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 26 राजपूत रेजीमेंट का जवान था. घटना में अन्य किसी भी जवान को कोई चोट नहीं आई है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details