लखीमपुर खीरी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को खीरी में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी की नामांकन सभा में पहुंचे. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस डायनासोर की तरह खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगी.
राजनाथ का राहुल गांधी, कांग्रेस और सपा पर हमला:राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जल्द ही सपा का नाम 'समाप्त' पार्टी हो जाएगा. कांग्रेस के कार्यकाल में आए दिन किसी न किसी राज्य में आतंकवादी घटनाएं होती रहती थीं. आज कोई बता दें कि कोई भी आतंकवादी घटनाएं हुई हों. देश पर कोई आतंकवादी हमला करेगा, तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यह बात लोगों को समझ में आ गयी है.
उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि पाकिस्तान से आकर मुंबई में आतंकवादियों ने किस तरह वारदात की थी. हमारे आईपीएस अफसरों समेत कई लोगों की जान गई थी. उस समय कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री से जब पूछा गया, तो बोले कि ऐसी छिटपुट वारदात होती रहती हैं. अब हमारी सरकार ने जिस शक्ति के साथ आतंकवाद का सफाया किया है, उसकी सराहना सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में हो रही है.
इंदिरा गांधी, नेहरू और राजीव पर राजनाथ का हमला:राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इंदिरा जी का सम्मान करता हूं. मैं किसी भी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहा हूं. चाहे वह कांग्रेस का हो या किसी दूसरे दल का हो, हमारी नजर में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री होता है. वह व्यक्ति नहीं है. वह पद है. मैं आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन नेहरू जी यह कहते थे कि हमारी सरकार बना दो भारत से गरीबी को दूर भगा देंगे. इंदिरा जी ने कहा, हमारी सरकार बना दो हम गरीबी को मिटा देंगे.
राजीव गांधी जी ने कहा, हमारी सरकार बना दो भारत से हम गरीबी को मिटा देंगे, लेकिन भारत की गरीबी बढ़ती चली गई और कभी भी समाप्त नहीं हो पाई. लेकिन आज 9 साल की हमारी सरकार ने मोदी के नेतृत्व में वह करिश्मा कर दिया, जिसको इसका पता लगाना हो वह लगा ले.