राजनांदगांव :जिले के शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला आलीवारा के स्कूली बच्चों और पालक आज राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने शिक्षक नियुक्त नहीं होने के कारण पढ़ाई में हो रही परेशानी से कलेक्टर को अवगत कराया है.
शिक्षक नियुक्त करने की मांग : डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आलीवारा में कक्षा ग्यारहवीं, 12वीं विज्ञान और कला संकाय की कक्षाएं संचालित है. लेकिन शासन द्वारा एक भी व्याख्याता की नियुक्ति स्कूल में नहीं की गई है. इस वजह से पढ़ाई की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पा रही है. इसकी शिकायत लेकर आज बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं और पालक राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर को शिक्षक की नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा है.