छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला, तीन पुलिसकर्मी और महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार - RAJNANDGAON POLICE RECRUITMENT SCAM

राजनांदगांव पुलिस भर्ती गड़बड़ी केस में तीन पुलिसकर्मी और एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है.

Rajnandgaon Police Recruitment scam
राजनांदगांव पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 9:41 PM IST

राजनांदगांव : पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है. आज पुलिस ने तीन पुलिसकर्मी और एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. इन सभी की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद सभी को विधिवत रिमांड पर जेल भेजा गया है.

पुलिस आरक्षक भर्ती में हुई थी गड़बड़ी : राजनांदगांव जिले के आठवीं बटालियन मैदान में 16 नवंबर 2024 से पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही थी. भर्ती प्रक्रिया चालू होने के बाद से ही लगातार इसमें गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही थी. जिसके बाद लालबाग पुलिस थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आज इस मामले में तीन पुलिसकर्मी और एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है.

तीन पुलिसकर्मी और एक महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार (ETV Bharat)

आरक्षक भर्ती घोटाले से संबंधित जो गड़बड़ी सामने आई थी, उसमें एफआईआर दर्ज की गई थी. उसमें आज चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लालबाग थाना पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें विधिवत रिमांड पर जेल भेजा है. पूरे मामले में लगातार करवाई जारी है. राजनांदगांव के सीएसपी स्वयं इस केस की जांच कर रहे हैं. आगे और भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी : मोहित गर्ग, एसपी, राजनांदगांव

पुलिसकर्मियों और अभ्यर्थी की गिरफ्तारी : इस केस की जांच के बाद गिरफ्तार किए गए पुलिस आरक्षकों में विकास सिंह राजपूत, कार्तिक देशलहरे और सुंदरलाल नेताम शामिल हैं. इसके साथ ही कवर्धा की एक महिला अभ्यर्थी नेहा चंद्रवंशी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके नंबर दो अलग अलग इवेंट में गलत तरीके से बढ़ाए गए. इससे पहले भी आरक्षक भर्ती घोटाले केस में 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. अब तक कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

पुलिस आरक्षक भर्ती को किया रद्द :राजनांदगांव जिले में पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में यह चर्चा का विषय बन गया. इस केस में अभ्यर्थियों के गलत तरीके से नंबर बढ़ाने और अन्य आरोप लगाए गए थे. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए बीते दिनों सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें चार पुलिसकर्मी, दो टेक्निकल टीम के कर्मचारी और एक महिला अभ्यर्थी शामिल थी. राजनांदगांव पुलिस आरक्षक भर्ती को गड़बड़ी सामने आने के बाद राज्य सरकार के आदेश पर रद्द कर दिया गया.

आरक्षण में कटौती से नाराज ओबीसी वर्ग, चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करने दी चेतावनी
नए साल पर इस्पात नगरी में शिव महाकथा की धूम, सुधांशु जी महाराज आ रहे भिलाई
बोरवेल से पानी की जगह आग, भैयाथान में फैली दहशत, आग बुझाने की कोशिश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details