छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में सफाई कर्मचारियों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी, जानिए पूरी वजह - Rajnandgaon sanitation worker - RAJNANDGAON SANITATION WORKER

राजनांदगांव नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी न होने पर आगामी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.

Rajnandgaon Municipal Corporation
राजनांदगांव नगर निगम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 8:01 PM IST

सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. इन सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को वेतन नहीं मिलने, नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रैली भी निकाली. साथ ही मांग पूरी न होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.

राजनांदगांव में सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन: रैली के दौरान भारी संख्या में कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने रैली निकाल कर विरोध जताया. राजनांदगांव नगर निगम में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. शहर के महावीर चौक, मानव मंदिर चौक और अन्य मार्गों से होते हुए रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

जानिए क्या कहते हैं प्रदर्शनकारी: इस दौरान सफाईकर्मी गोलू नायक ने कहा, " अगर हमारी मांगें इस बार भी पूरी नहीं हुई तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे. हम लोगों ने अधिकारी, नेताओं के सामने अपनी मांग रखी है. बावजूद इसके अभी तक हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया. हमें वेतन नहीं मिल पा रहा है. इस बार पूरे छत्तीसगढ़ में सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन किया है. अगर मांगें नहीं पूरी होती तो हम चुनाव बहिष्कार करेंगे."

"हम लोगों का पेमेंट नहीं दिया गया है. हम लोगों को परमानेंट नहीं किया गया है. मध्य प्रदेश में आदेश दिया गया है, हर शहर में यह नियम लागू होना चाहिए. 25 सालों से ठेके के जरिए काम कर रहे हैं. उसके बाद मास्टर रोल में हमें लाया गया है.यह शोषण छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के साथ क्यों किया जा रहा है? विभिन्न मांगों को लेकर हमने आज विरोध प्रदर्शन किया है." -वंदना सोनी, सफाई कर्मचारी

बता दें कि राजनांदगांव नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांगें पूरी न होने पर आगामी दिनों में चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

नक्सल फंडिंग के आरोप में शख्स की गिरफ्तारी का विरोध, समर्थन में आया सर्व आदिवासी समाज, बीजेपी का पलटवार - Naxal funding
कोलकाता डॉक्टर रेप हत्या केस पर छत्तीसगढ़ में उबाल, रायपुर एम्स के डॉक्टरों ने भरी हुंकार - Kolkata Doctor Rape Murder Case
दंतेवाड़ा में पत्रकारों की गिरफ्तारी का विरोध, रिहाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी - Dantewada journalists Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details