अलवर : बढ़ते जमाने के साथ अब अलवर जिले की महिलाएं भी समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं. प्रदेश में महिलाओं के सपने को पंख लगाने का काम राज्य सरकार की राजिविका मिशन योजना कर रही है. इसके तहत अलवर जिले में कई महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं, जिससे अब घर का चूल्हा चौका संभालने के साथ ही महिलाएं घर के खर्चे में भी हाथ बंटा रही हैं. अलवर शहर की मीरा सैनी को भी इस स्कीम के जरिए अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिला. उन्होंने 2018 में अपने काम की शुरुआत की. शुरुआत में उन्होंने हैंडीक्राफ्ट व लकड़ी से बने हुए प्रोडक्ट बनाए. अब मीरा सैनी अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं.
मीरा सैनी ने बताया कि उन्होंने 2018 में एक छोटे स्तर पर काम की शुरुआत की थी. आज उनके बनाए हुए आइटम राजस्थान के कई जिलों तक पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे लकड़ी के हैंडीक्राफ्ट (खिलौने), पेंटिंग और सजावटी सामान बनाने का काम करती हैं. शुरुआत में उन्होंने अकेले इस काम की शुरुआत की, लेकिन आज उनके साथ करीब 10 महिलाएं जुड़ी हैं. पहले ये महिलाएं घर में चूल्हा-चौका सहित घर का अन्य कार्य करती थी, लेकिन आज वह उनके समूह से जुड़कर घर के काम के साथ-साथ कमाई भी कर रही हैं और घर के खर्चों में हाथ बंटा रही हैं.