राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू को भेजा कानूनी नोटिस हमीरपुर:सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सिविल और आपराधिक मानहानि के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में राणा ने सीएम से 2 दिन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है. नोटिस में राजेंद्र राणा ने कहा कि सीएम ने अपने भाषणों में उन पर अपमानजनक आरोप लगाए हैं.
राजेंद्र राणा ने कहा हिमाचल राज्यसभा चुनाव में उन्होंने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए अपना मत दिया, जिसमें भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई. अपनी हार को स्वीकार करने की जगह सीएम सुक्खू उन पर आरोप लगा रहे हैं, जो सरासर निराधार, झूठी, मनगढ़ंत और दुर्भावना से प्रेरित हैं. इससे उनकी छवि खराब हुई है.
गौरतलब है कि सीएम सुक्खू कांग्रेस के बागी विधायकों पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. सीएम सुक्खू ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा बागी कांग्रेस विधायकों को 15-15 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. इसको लेकर राजेंद्र राणा ने सीएम को सबूत पेश करने को कहा है. ऐसा नहीं करने की सूरत में उनसे तुरंत बिना शर्त सोशल मीडिया पर काफी मांगने को कहा है, साथ ही माफी कम से कम 3 राष्ट्रीय और 3 स्थानीय भाषा के समाचार में प्रकाशित होनी चाहिए.
राजेंद्र राणा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर पलटवार किया है. राजेंद्र राणा ने कहा व्यवस्था परिवर्तन का राग आए दिन अलापने वाले मुख्यमंत्री सुक्खू से प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि वह चंडीगढ़ के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान हिमाचल भवन स्थित सीएम सूट में रुकने की बजाय हमेशा फाइव स्टार होटल में क्यों रुकते थे? वह वहां पर क्या करते थे. कौन-कौन उन्हें मिलने आता था और सुरक्षा कर्मियों को भी उस होटल के आसपास क्यों नहीं फटकने दिया जाता था. राजेंद्र राणा ने कहा मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता को इस बात का राज बताने का साहस दिखाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:राजेंद्र राणा से ETV भारत की खास बातचीत, सियासी उठापटक पर हुई चर्चा, सीएम सुक्खू को दिखाए बागी तेवर