रायपुर:पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले राजिम कुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है. प्रशासन की ओर से राजिम मेले को लेकर काफी दिनों पहले से तैयारियां की जा रही थी. शनिवार से शुरू हुए राजिम कुंभ मेले में हजारों की तादाद में लोगो की भीड़ उमड़ रही है. मेले के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के लोग शामिल हुए. पहले दिन प्रदेश के कई मंत्री मेले में पहुंचे और राजीव लोचन मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.
त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हजारों भक्त:राजिम कुंभ मेले में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु, साधु संत और कथावाचक राजिम पहुंचते हैं. मेले के पहले दिन सुबह से ही श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते नजर आए. पैरी, सोंढूर और महानदी इन तीन नदियों के संगम स्थल पर मेले के पहले दिन उमड़ने वाली भीड़ देखते ही बन रही है. राजिम त्रिवेणी संगम पर ये राजिम कुंभ मेला हर साल आयोजित होता है.
महाशिवरात्री तक चलेगा मेला: दरअसल, त्रिवेणी संगम के एक तट पर भगवान विष्णु श्री राजीवलोचन विराजमान हैं. दूसरे तट पर सप्तऋषियों में से एक लोमश ऋषि का आश्रम मौजूद है. त्रिवेणी संगम के बीच खुद महादेव कुलेश्वरनाथ के रुप में स्थापित है. वैसे तो श्रद्धालु साल भर यहां पहुंचते हैं. हालांकि राजिम कुम्भ मेले के समय श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. इस बार माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक राजिम कुंभ मेला चलेगा.