राजगढ़ (अब्दुल वसीम अंसारी): देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में शुमार राजगढ़ स्थित दरगाह हज़रत बाबा बदख्शानी रहमतुल्लाहि की दरगाह परिसर में आयोजित होने वाले उर्स की तैयारियां जारी हैं. आगामी 10 मार्च से इसका आयोजन किया जाएगा. मार्च माह में लगने वाला यह सालाना उर्स अजमेर दरगाह में लगने वाले उर्स के बाद दूसरे नंबर पर आता है, जिसमे लाखों की तादाद में सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं. उर्स मेला में होने वाली कव्वाली और झूले सहित दुकानों से खरीदारी का आनंद लोग लेते हैं.
उर्स के आयोजन की तैयारी एक माह पहले से
सालाना उर्स की तैयारी लगभग एक माह पूर्व से ही शुरू कर दी जाती है, लेकिन इस बार कमेटी ने इसकी शुरुआत और जल्दी की है. दरगाह परिसर में बना लगभग सौ साल से अधिक पुराने कुएं की साफ सफाई करवाई जा रही है, इससे उर्स के आयोजन में आने वाले जायरीनों (दर्शनार्थियों) को साफ व स्वच्छ जल मिल सके.