मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ का अनोखा कुंआ जिसमें सैकड़ों मोटर डाल, बांस-बल्लियों से बुझती है 700 लोगों की प्यास - madhya pradesh water crisis

MP Water Crisis : राजगढ़ जिले की सारंगपुर नगरपालिका में शामिल गांवों में भीषण पेयजल संकट है. हालत ये है कि एक कुएं में ग्रामीणों ने सैकड़ों मोटर डाल रखी हैं. बांस-बल्लियों के सहारे पाइप लगाकर घरों तक पानी लाने की जद्दोजहद में ग्रामीण दिनभर लगे रहते हैं फिर पानी नाममात्र का ही मिल पाता है.

rajgarh sarangpur severe drinking water crisis
राजगढ़ के सारंगपुर में एक कुएं में सैकड़ों बिजली मोटर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 11:52 AM IST

Updated : Mar 18, 2024, 12:15 PM IST

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भीषण पेयजल संकट

राजगढ़।राजगढ़ जिले के सारंगपुर क्षेत्र का राधापुर गांव भीषण पेयजल संकट से जूझ रहा है. लगभग 9 वर्ष पहले इस गांव को शहरी क्षेत्र से नजदीक होने के कारण ग्राम पंचायत से हटाकर नगरपालिका में शामिल किया गया. लेकिन अफसोस कि गांव में सिर्फ ग्राम पंचायत की जगह नगरपालिका का नाम ही बदला है, हालात जस के तस हैं. गांव के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि इस गांव में ग्रामीणों ने कुएं में पानी की सैकड़ों मोटर उतार रखी हैं.

सारंगपुर के राधानगर के कुएं के वीडियो वायरल

कुएं में सैकड़ों मोटर बांस-बल्लियों के सहारे घरों तक पानी पहुंचा रही हैं. लगभग 700 से ज्यादा आबादी वाले सारंगपुर के राधा नगर इलाके का दृश्य देखकर नल जल योजना के दावों की हवा निकल रही है. सरकार की नल जल योजना का फायदा ग्रामीणों को अभी तक नहीं मिल सका. यह गांव सारंगपुर नगर के वार्ड क्रमांक 18 में कई सालो से शामिल है. पहले ये हिस्सा स्वतंत्र गांव के रूप में आबाद था, जबकि साल 2015 में इस गांव को सारंगपुर नगर पालिका में सम्मिलित किया गया. 2015 के पहले ये ग्रामीण क्षेत्र होने से यहां के हर घर में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना उपलब्ध करवाई जानी थी. लेकिन नगरीय सीमा में शामिल होने के बाद मिशन ने इस गांव को कार्ययोजना से ही अलग कर दिया.

जान जोखिम में डालकर पानी का इंतजाम करते हैं

ये जिम्मेदारी सारगंपुर नगरपालिका थी कि इस गांव में सुलभ पेयजल मुहैया कराए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ऐसे में ग्रामीणों को ही अपनी स्वयं की नल जल योजना बनानी पड़ी. ग्रामीणों ने गांव के ही सार्वजनिक कुएं में बड़ी संख्या में मोटर पंप लगा रखे हैं. बांस-बल्लियों के सहारे अपने घरों तक पानी के पाइप भी बिछाए गए हैं. कई वर्षों से अपनी जान को जोखिम में डालकर ग्रामीण पानी की जरूरतों की पूर्ति कर रहे हैं. ऐसे में गांव में बिछा पाइप व तारों का यह जाल कौन सा पाइप किसका है, ये बता पाना भी मुश्किल हैे.

ये खबरें भी पढ़ें...

बूंद-बूंद पानी को तरस रहा मध्य प्रदेश का सांसद आदर्श ग्राम कोहला, 500 घरों के बीच लगे 2 हैंडपंप

BJP MLA उमाकांत शर्मा ने क्यों छुए SDM के चरण- 'हुजूर मेरी भी सुनवाई कर लें'

राधानगर से सटे गांवों में भी यही हालात

कई सालों से ग्रामीण इसी तरह से अपनी पानी से संबंधित रोज की जरूरतों के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों की पानी की पूर्ति नहीं हो पाती. यदि इस गांव से हटकर इसी क्षेत्र के गोपालपुर व जयनगर की बात की जाए तो यहां के भी हालात भी कुछ ऐसे ही हैं, जहां के लोग सारंगपुर नगरीय सीमा में आते हैं. लेकिन यहां भी नगर पालिका द्वारा नल जल योजना का फायदा रहवासियों को उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा. राधानगर की तर्ज़ पर यहां के भी ग्रामीण पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं. इस बारे में सारंगपुर नगरपालिका एलएस डोडिया का कहना है कि इन गांवों में अमृत योजना के तहत पेयजल सप्लाई कराया जाएगा.

Last Updated : Mar 18, 2024, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details