राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिलें में गुरुवार को हुए सड़क हादसे ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया. इस हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, ब्यावरा की ग्रामीण बैंक शाखा में मैनेजर के पद पर पदस्थ अमल्याहाट गांव निवासी दिनेश शर्मा गुरुवार को अपनी बेटी दीपिका और पल्लवी के साथ अपने नाती ईधान, नातिन निषिका और इदिका को लेकर ब्यावरा से इंदौर के लिए निकले थे. जहां सारंगपुर क्षेत्र में उनकी तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई.
उछलकर दूर गिरा 4 साल का नाती
इस हादसे में उनका 4 साल का नाती उछल कर गिरा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना लगते ही स्थानीय लोगों की मदद से सारंगपुर पुलिस ने घायलों को सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को शाजापुर रेफर किया गया. वहीं, दिनेश शर्मा की नातिन निषिका ने शाजापुर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. अति गंभीर हालत के चलते दिनेश शर्मा और उनकी छोटी बेटी पल्लवी को इंदौर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान दिनेश शर्मा भी दुनिया को अलविदा कह गए. वहीं उनकी नातिन इदिका और बड़ी बेटी दीपिका का शाजापुर अस्पताल में उपचार चल रहा है.
Also Read: |