मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में मानवता फिर शर्मसार, नवजात का मिला शव, जानवरों ने खाए अंग - RAJGARH NEWBORN BABY BODY FOUND

राजगढ़ के कालाखेत क्षेत्र में झाड़ियों में नवजात का क्षत-विक्षत शव मिला. नवजात को किसने फेंका पुलिस कर रही तलाश.

RAJGARH NEWBORN BABY BODY FOUND
झाडियों में नवजात का मिला शव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 8:31 AM IST

Updated : Nov 19, 2024, 9:54 AM IST

राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. सोमवार को राजगढ़ जिला अस्पताल के पीछे स्थित कॉलोनी में नवजात का क्षत-विक्षत शव मिला है. सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को जानवरों द्वारा बुरी तरह से नोच दिया गया था और नवजात के अंग तक खा लिए थे.

क्षत-विक्षत मिला नवजात का शव

पूरा मामला जिला अस्पताल के पास कालाखेत क्षेत्र का बताया जा रहा है. सोमवार की शाम को घर से बाहर निकली कुछ स्थानीय महिलाओं की नजर झाड़ियों में पड़े नवजात शिशु के शव पर पड़ी. जिसे जानवरों ने बुरी तरह से नोचा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद वहां से पुलिस की टीम ने नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नवजात की उम्र लगभग 2 से 3 दिन है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शव फेंकने वाले की तलाश कर रही पुलिस (ETV Bharat)

शव फेंकने वाले की तलाश जारी

कोतवाली थाने के एएसआई दिनेश महावर ने बताया, " बद्री वाल्मीकि के खाली प्लाट पर एक नवजात शिशु मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मैं अपनी टीम के साथ मौके पर जांच करने के लिए पहुंचा और नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जिसकी उम्र लगभग 2 से 3 दिन की है. इसे यहां कौन लेकर आया है, इसकी जांच की जा रही है."

पिछले दिनों नाले में मिला था नवजात

गौरतलब है कि, राजगढ़ क्षेत्र में नवजात शिशुओं के शव के मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि इसके पूर्व में भी कई मामले सामने आ चुके हैं. बीते कुछ माह पूर्व ही राजगढ़ के खरला नाले से पुलिस ने एक नवजात का शव बरामद किया था, जिसकी जांच अभी चल रही है.

Last Updated : Nov 19, 2024, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details