राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. सोमवार को राजगढ़ जिला अस्पताल के पीछे स्थित कॉलोनी में नवजात का क्षत-विक्षत शव मिला है. सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को जानवरों द्वारा बुरी तरह से नोच दिया गया था और नवजात के अंग तक खा लिए थे.
क्षत-विक्षत मिला नवजात का शव
पूरा मामला जिला अस्पताल के पास कालाखेत क्षेत्र का बताया जा रहा है. सोमवार की शाम को घर से बाहर निकली कुछ स्थानीय महिलाओं की नजर झाड़ियों में पड़े नवजात शिशु के शव पर पड़ी. जिसे जानवरों ने बुरी तरह से नोचा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद वहां से पुलिस की टीम ने नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नवजात की उम्र लगभग 2 से 3 दिन है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.