मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव के मंत्री ने 'अजान' का किया सम्मान, आवाज सुन रोक दिया भाषण - GAUTAM TETWAL STOPPED SPEECH

राज्यमंत्री गौतम टेटवाल स्पीच दे रहे थे, तभी अजान की आवाज उनके कानों तक पहुंची. फिर क्या था उन्होंने स्पीच बीच में रोक दी.

gautam tetwal azaan video
एमपी सरकार के मंत्री का अजान प्रेम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 2:45 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 10:27 PM IST

राजगढ़:मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल किसी न किसी मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हैं. चाहे वह चुनाव के पहले हों या चुनाव के बाद. लेकिन इस बार उन्होंने अपने क्षेत्र में सद्भावना की एक बेहतरीन मिसाल पेश की है. जिसमें वे अजान के वक्त सिर्फ रुके ही नहीं बल्कि मतलब भी समझाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देख और सुनकर हर कोई उनकी प्रशंसा करता हुआ नजर आ रहा है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

मंत्री ने किया अजान का एहतेराम
दरअसल, रविवार की रात सारंगपुर से विधायक और राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने मऊ में 55 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन व 49 लाख के अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. रात में वे मौजूदा जन समूह को संबोधित करते हुए अपना उद्बोधन दे रहे थे. लेकिन उसी दौरान मस्जिद से होने वाली अजान की आवाज मंत्री के कानों तक पहुंची. उन्होंने अपना भाषण उसी वक्त रोक दिया और मौन धारण कर लिया. मौके पर मौजूद लोग सोच रहे थे कि यह क्या हो रहा है. लेकिन जैसे जैसे लोगों के कानो में अजान की आवाज पहुंची लोग समझ गए कि, मंत्री अजान के अदब और एहतेराम में खामोश हुए हैं.

अजान की आवास सुन मंत्री ने रोका भाषण (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा में अजान के समय वीडी शर्मा का भाषण बंद, अचानक चुप होने से कार्यकर्ता हो गए हैरान

भाषण को निरंतर करने से पहले माइक पर ही मंत्री ने कहा कि, ''वो कहता है कि उससे डरो वो एक है. नेक काम करो.'' उसके बाद उन्होंने संस्कृत का एक श्लोक पढ़ा, 'सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्.' श्लोक का उच्चारण करते हुए कहा कि, ''दुनिया में सब लोग सुखी रहें, निरोगी रहें, शांति से रहे. ये वो भी कह रहा है और हम भी कह रहे हैं. लेकिन सुनने वाले सुन नहीं रहे हैं.''

Last Updated : Nov 25, 2024, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details