मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खनन माफिया के सामने प्रशासन व पुलिस का सरेंडर, हमले के 24 घंटे बाद तक रिपोर्ट भी दर्ज नहीं - rajgarh Mining mafia attacked - RAJGARH MINING MAFIA ATTACKED

राजगढ़ जिले में एसडीएम व पुलिस टीम पर खनन माफिया ने हमला किया. भारी पुलिस बल के सामने माफिया के गुर्गे दहशत फैलाते रहे, लेकिन खास बात ये है कि घटना के 24 घंटे बीते जाने के बाद न तो पुलिस ने केस दर्ज किया और न ही एसडीएम या तहसीलदार ने इस बारे में पुलिस को रिपोर्ट की.

rajgarh Mining mafia attacked
नदी में खनन रोकने पुलिस के साथ पहुंची ब्यावरा एसडीएम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 9:26 PM IST

राजगढ़। राजगढ़ जिले में लगातार हो रहे अवैध खनन को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसीलिए बुधवार को 3 थाने की पुलिस लेकर अवैध खनन रोकने के लिए ब्यावरा एसडीएम मौके पर पहुंची. लेकिन इसी दौरान एसडीएम और उनकी टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया. पुलिस को वहां से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. लेकिन ताज्जुब यह है कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी संबंधित थाने में खनन माफिया के विरुद्ध प्रकरण दर्ज नहीं किया गया.

ब्यावरा एसडीएम रेत खनन की जानकारी लेती हुईं (ETV BHARAT)

नदी में खनन रोकने गए अफसर डरकर लौटे

यह पूरा घटनाक्रम बुधवार दोपहर में ब्यावरा डिविजन के अंतर्गत आने वाले करनवास थाना क्षेत्र का है. दूधी नदी में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा, नायाब तहसीलदार और ब्यावरा सिटी, ब्यावरा देहात वा करनवास थाने की पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंची. जहां पुलिस और प्रशासनिक टीम को देखकर खनन माफिया बोखला गए और उन्होंने पुलिस वा प्रशासनिक टीम पर ही पत्थर, लाठी वा डंडे से हमला बोल दिया और मौके से अपनी मशीन लेकर फरार हो गए.

एसडीएम व पुलिस टीम पर खनन माफिया ने हमला किया (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

रोक के बावजूद नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन जारी, माफियाओं ने बना दिए रेत के ऊंचे-ऊंचे पहाड़

शहडोल में हत्या के बाद भी रेत खनन माफिया बेफिक्र, रीवा की टमस व बेलन नदी को कर रहे छलनी

प्रशासन व पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की

इस मामले में ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने हमलवारों की पहचान करते हुए उन पर प्रकरण दर्ज कराने की बात कही. लेकिन गुरुवार की शाम 5 बजे तक भी एसडीएम या तहसील कार्यालय से कोई भी प्रतिवेदन करनवास थाने पर नहीं पहुंचा. ईटीवी भारत ने एसडीएम को फोन लगाकर प्रकरण दर्ज कराने संबंधित जानकारी लेनी चाही लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इस मामले में करनवास थाने के एसआई जीएस मरावी का कहना है "अभी तक तहसीलदार प्रतिवेदन लेकर नहीं आए, जैसे ही वे आयेंगे तो प्रकरण दर्ज कर लिया जाएगा."

Last Updated : Jun 27, 2024, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details