मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ से दिग्विजय सिंह ने बेहद सादगी से जमा किया नामांकन, न कोई रैली-रोडशो और न ही कोई जनसभा - Digvijay Singh filed nomination - DIGVIJAY SINGH FILED NOMINATION

मध्यप्रदेश की सबसे हॉट लोकसभा सीट बनी राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. खास बात ये है कि दिग्विजय सिंह ने बेहद सादगी से नामांकन पत्र भरा. नामांकन से पहले और न बाद में कोई रैली और न ही कोई जुलूस.

Digvijay Singh filed nomination
दिग्विजय सिंह की सादगी चर्चा विषय न कोई रैली और न जुलूस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 8:00 PM IST

मध्यप्रदेश की सबसे हॉट लोकसभा सीट बनी राजगढ़

राजगढ़।महाअष्टमी पर मंगलवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा सीट से अपना पर्चा भरा. इससे पहले दिग्विजय सिंह ने अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. इसके बाद नामांकन भरने के लिए दिग्विजय सिंह कुछ ही लोगों के साथ राजगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे. नामांकन भरते समय दिग्विजय सिंह के साथ केवल 5 लोग साथ में रहे. इस दौरान दिग्विजय सिंह के अलावा उनकी पत्नी अमृता सिंह, एक किसान, एक मजदूर और एक वकील साथ रहे. नामांकन भरते जाते समय भी प्रदेश का कोई बड़ा नेता उनके साथ नहीं दिखा.

राजगढ़ से दिग्विजय सिंह ने बेहद सादगी से जमा किया नामांकन

दिग्विजय सिंह की सादगी चर्चा का विषय, न कोई रैली और न जुलूस

दिग्विजय सिंह ने अपना नामांकन पत्र बड़ी सादगी वाले अंदाज में भरा. बता दें कि बीजेपी का प्रत्याशी हो कांग्रेस का. नामांकन भरने से ठीक पहले व बाद में रैली निकालकर, सभाएं कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दिग्विजय सिंह ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. नामांकन पत्र भरने के जाते समय दिग्विजय सिंह के साथ न नेताओं की भीड़ थी और न कार्यकर्ताओं की फौज. हालांकि दिग्विजय सिंह ने दो दिन पहले ही अपने कार्यकर्ताओं को सलाह दी थी कि नामांकन के समय आने की जरूरत नहीं. आप लोग चुनाव की तैयारी में लगे रहें. बता दें कि राजगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है.

दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता सिंह के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की

सीएम के विवादास्पद बयान को संज्ञान में लिया

नामांकन पत्र भरने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा "उन्हें अपने क्षेत्र के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है". जब पत्रकारों ने पूछा कि एक दिन पहले हुई बीजेपी की सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपको रामद्रोही कहा है तो दिग्विजय सिंह ने कहा "इसकी वीडियो क्लिप उपलब्ध कराएं. इसकी हम चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे." इसके बाद एक पत्रकार ने फिर सवाल किया कि बीजेपी के वीडी शर्मा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह आतंकियों को गले लगाते हैं, इस सवाल पर भी उन्होंने कहा "आप मुझे क्लिप दिला दें मैं एफआईआर कराऊंगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

सबसे जुदा है दिग्विजय सिंह का इलेक्शन प्लान, प्रचार से लेकर पोल तक राजगढ सीट क्यों अलग

आगर मालवा की चुनावी सभा में बोले दिग्विजय सिंह "मैं कट्टर हिंदू और गौसेवक हूं. गौहत्या के भी खिलाफ हूं"

राजगढ़ से 33 साल बाद लड़ रहे दिग्विजय सिंह

बता दें कि राजगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय का गृहनगर है. वह यहां से 33 साल बाद लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से वह 2 बार और उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह 4 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. दिग्विजय सिंह के चुनाव में उतरने से बीजेपी बहुत सतर्क है. क्योंकि राजगढ़ को दिग्विजय सिंह का गढ़ कहा जाता है. बीजेपी ने यहां से दूसरी बार रोडमल नागर को अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में रोडमल नागर आसानी से चुनाव जीत गए थे. लेकिन इस बार मुकाबला बहुत कड़ा माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details