राजगढ़।मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसे होने के बाद न तो वाहनचालक सचेत हो रहे हैं और न ही इसमें सफर करने वाले लोग सुधर रहे हैं. यातायात के नियमों को ताक पर रखकर सफर करते हैं. ऐसा ही वाकया राजगढ़ जिले में भी देखने को मिला है. लगभग 20 ग्रामीण लोडिंग वाहन में सवार होकर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. जिन्हें यातायात पुलिस की टीम ने रोका और समझाइश दी. उन्हें अन्य वाहन में शिफ्ट होने के लिए कहा गया.
शराबी वाहन चालक पर ठोका जुर्माना
वहीं दूसरे मामले में शराब पीकर वाहन चला रहे एक वाहन चालक को रोककर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां शराबी वाहन चालक के विरुद्ध न्यायालय द्वारा 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है. यातायात थाने के योगेंद्र कुमार मरावी ने बताया "क्षेत्र में हो रहे शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्रामीण लोडिंग वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हैं. हमारी टीम लगातार ऐसे लोगों पर निगाह जमाए हुए है, जिन्हें रोककर पहले समझाइश दी जा रही है और दोबारा से नियमों का उल्लंघन करने पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है."
ALSO READ: |