राजगढ़।जीरापुर नगर स्थित भावसार बुक्स जनरल स्टोर पर 14 मई को एसआई रामलाल आजाद का पुत्र पानी की बोतल लेकर गया था. तीसरे दिन उसी बोतल को दुकानदार को वापस करने के लिए वह अपने पिता रामलाल आजाद के साथ पहुंचा. दुकानदार के वर्कर द्वारा पानी की बोतल को वापस लेने से इंकार कर दिया गया. जिससे एसआई रामलाल और उसका पुत्र आगबबूला हो गया. दोनों ने पानी की बोतल दुकान में फंकी, जो सीधे वर्कर के सीने पर जाकर लगी. इसके बाद एसआई और उसके बेटे ने दुकान में घुसकर दुकान मालिक व वर्कर के साथ झूमाझटकी और मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद
ये पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने इसकी शिकायत जीरापुर थाने में की. इसके बाद 15 मई को एसआई रामलाल और उसके पुत्र के विरुद्ध धारा 294,323 वा 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया. जीरापुर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक फरियादी श्यामसुंदर जायसवाल पिता रमेशचन्द्र जायसवाल उम्र 30 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह योगेश भावसार के जनरल स्टोर पर काम करता है.
ये खबरें भी पढ़ें... |